UPSC CSE 2025: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 फरवरी तक अप्लाई का मौका, जानें कब तक खुली रहेगी सुधार विंडो

UPSC CSE 2025 Last Date Extended: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है। जानें इस भर्ती के माध्यम से कितने पद भरे जाएंगे, और कब तक खुली रहेगी सुधार विंडो

UPSC CSE Pre 2025 last date extended

यूपीएससी सीएसई प्री 2025 की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

UPSC CSE 2025 Last Date Extended: बड़ी खबर! संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जो लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गए थे, उनके पास ये गोल्डन चांस होगा। जारी अपडेट के अनुसार, अब 21 फरवरी 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जानें कब तक खुली रहेगी सुधार विंडो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के चयन के वास्ते यूपीएससी की ओर से हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की समय सीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है।

पढ़ें नोटिस

आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट पर डाले गए एक नोटिस के मुताबिक, सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 परीक्षा के लिए आवेदन दाखिल करने की "अंतिम तिथि 21.02.2025 (शाम छह बजे) तक बढ़ा दी गई है।"

नोटिस के अनुसार, आवेदकों के लिए "22.02.2025 से 28.02.2025 तक" एक सुधार विंडो भी खुली रहेगी। हालांकि, इस फैसले के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है।

नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पहले 18 फरवरी थी अंतिम तिथि

सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जनवरी में जारी की गई थी और इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी तय की गई थी। फरवरी की शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी।

कब होगी परीक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को होगी। परीक्षा के जरिये भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 979 होने की उम्मीद है, जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों (जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा होती है) के लिए आरक्षित 38 रिक्तियां शामिल हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited