AISSEE 2025: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए जारी हुई सिटी इंटिमेशन स्लिप

AISSEE 2025 City Intimation Slip: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार exam.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in से AISSEE 2025 City Intimation Slip Download कर सकते हैं।

NTA AISSEE 2025 City Intimation Slip

NTA AISSEE 2025 शहर सूचना पर्ची जारी

AISSEE 2025 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 12 मार्च को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in से या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से AISSEE 2025 City Intimation Slip Download कर सकते हैं।

AISSEE 2025 Exam Date

NTA 5 अप्रैल को पूरे देश में AISSEE 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार अब अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी AISSEE 2025 Exam City Slip Download कर सकते हैं।

AISSEE 2025 Exam City Slip तक कैसे पहुंचे?

AISSEE 2025 City Intimation Slip तक पहुंचने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

चरण 1- NTA AISSEE Portal exam.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जाएं।

चरण 2- AISSEE 2025 City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4- आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

AISSEE 2025 City Intimation Slip Download Link

"यह केवल परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा, ताकि उम्मीदवार अभी से आने जाने की व्यवस्था कर ले। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नियत समय में जारी किया जाएगा," ऐसा आधिकारिक सूचना में लिखा है।

AISSEE 2025 सूचना पर्ची: परीक्षा मोड

AISSEE 2025 Exam पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय

कक्षा 6: 150 मिनट (दोपहर 2:00 बजे - शाम 4:30 बजे)

कक्षा 9: 180 मिनट (दोपहर 2:00 बजे - शाम 5:00 बजे)

जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आ रही है, वे 011-40759000, 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या aissee@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited