International Yoga Day 2025 Banner, Poster, Drawing: करें योग रहें निरोग... अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनाएं शानदार बैनर, ड्रॉइंग और पोस्टर

International yoga day 2025 Banner, Poster, Drawing in Hindi: हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल यानी 2025 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम (Yoga Day 2025 Theme) है- “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। योग दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग (Best Yoga day 2025 drawing, Yog Diwas Theme Poster Ideas for Schools) बनाई जाती है।

International yoga day 2025 Banner, Poster, Drawing in Hindi (Photo: Youtube/JharnaArtgallery99)

International yoga day 2025 Banner, Poster, Drawing in Hindi (Photo: Youtube/JharnaArtgallery99)

International yoga day 2025 banner, poster, drawing in hindi best yoga day 2025 theme drawing, yog diwas theme poster ideas for schools: करें योग रहें निरोग....योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है। भारत में योग का इतिहास करीब 5000 वर्ष (International Yoga Day Drawing) पुराना है। कालांतर में ऋषि मुनियों द्वारा योग का निर्वाह किया जाता रहा है। इतना ही नहीं महर्षि पतंजलि ने भी योग पर किताब (International Yoga Day Images) लिखी है। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग (Best Yoga day 2025 drawing, Yog Diwas Theme Poster Ideas for Schools) बनाई जाती है। नीचे आपको कुछ योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग के आइडियाज दिए गए हैं जिन्हें बनाकर आप क्लास में अपनी थाक जमा सकते हैं।

International yoga day 2025 Banner in Hindi: योग दिवस बैनर

International yoga day 2025 Poster: योग दिवस पोस्टर

योग के महत्व को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। यहां हम इंटरनेशनल योगा डे पर बच्चों के लिए ड्रॉइंग और स्लोगन लेकर आए हैं।

International yoga day 2025 Theme in Hindi: योग दिवस थीम 2025

इस साल यानी 2025 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम (Yoga Day 2025 Theme) है- “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है।

इस दिन को मनाने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Yoga Day Drawing) पर हुई।

योग ना केवल आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है बल्कि यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के साथ इनके संक्रमण से दूर रखने में कारगार (International Yoga Day Poster) होता है। साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।

निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग।

नहीं होती है उनको कोई बीमारी

जो योग करने की करते हैं समझदारी

यहां आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ड्रॉइंग, पोस्टर और स्लोगन डाउनलोड कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited