Sick Leave Application: तबियत खराब होने पर स्कूल में कैसे लिखें एप्लीकेशन, यह है छोटा और बेस्ट सैंपल

How to write Sick Leave Application: एक स्कूली छात्र को तबियत खराब होने पर कैसे लिखना चा​हिए एप्लीकेशन लेटर? अक्सर छात्र जीवन में ऐसी स्थिति आती है जब बच्चों को कोई बीमारी घेर लेती है, ऐसे मेंं उन्हें स्कूल में एप्लीकेशन देने की जरूरत होती है। इस लेख से जानें Sick Leave Application लिखने का क्या है सही तरीका।

Sick Leave Application easy sample

तबियत खराब होने पर स्कूल में आवेदन कैसे दें (image - meta ai and canva)

How to write Sick Leave Application for School: स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्कूल में एप्लीकेशन कैसे लिखें? यह सवाल छात्र जीवन में एक न एक बार जरूर आता है, और कई छात्र अपने मन से कैसे भी लिख देते हैं, लेकिन हर चीज का एक तरीका होता है। इसीलिए आज जानेंगे तबियत खराब होने पर स्कूल में लिखित रूप से सूचित कैसे करें, क्या है आसान फॉर्मेट व Sick Leave Application लिखने का तरीका।
स्कूल में जब कोई छात्र Sick Leave Application लिखता है, तो पहले यह देखना होता है कि उसे आप (How to write Sick Leave Application to class teacher) क्लास टीचर के नाम लिख रहे हैं या प्रिंसिपल के नाम से। देखें Sick Leave Application format

Sick Leave Application Short Form:-

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
[स्कूल का नाम]
विषय: स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से दो दिन की छुट्टी के लिए आवेदन
आदरणीय महोदय/महोदया
निवेदन है कि, मैं [आपका नाम], [कक्षा] का छात्र/छात्रा हूं, आपके विद्यालय के [सेक्शन/विभाग का नाम] में अध्ययनरत हूं। मैं आपको यह सूचित करना चाहता/चाहती हूं कि मेरा स्वास्थ्य या तबियत अचानक से बिगड़ गई है और डॉक्टर ने मुझे दो दिनों (How to write Sick Leave Application for 2 days) के लिए आराम करने की सलाह दी है।
बीमारी के कारण, मैं [छुट्टी शुरू होने की तारीख] से [छुट्टी समाप्त होने की तारीख] तक विद्यालय नहीं आ सकूंगा/सकूंगी। इसलिए, मैं आपसे निवेदन करता/करती हूं कि मुझे अगले दो दिन लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
[आपका नाम]
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited