CBSE 10th 12th Exam 2025 Guidelines: आज से CBSE बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं, जानें क्या ले जाना अनिवार्य और क्या है बैन

CBSE 10th 12th Exam Guidelines, Instructions 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा आज यानी 15 फरवरी से होने जा (CBSE 10th 12th Exam Guidelines) रही है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए 8000 स्कूलों के 44 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण (CBSE Board Exam Guidelines) करवाया है। ऐसे में परीक्षा देने जा रहे छात्र यहां जान लें कि एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते हैं और क्या ले जाने पर (CBSE Board Exam Instructions) पाबंदी है।

CBSE Board Exam Guidelines, Instructions 2025

CBSE 10th 12th Exam Guidelines, Instructions 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में क्या लेकर जाएं और क्या ले जाना प्रतिबंध

CBSE 10th 12th Exam Guidelines, Instructions 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा आज यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च (CBSE Board Exam Guidelines) तक चलेंगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 8000 स्कूलों के कुल 44 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन (CBSE Board Exam Instructions) करवाया है। बीते दिनों बोर्ड ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी (CBSE 10th 12th Exam Guidelines) की थी। ऐसे में छात्र परीक्षा में जाने से पहले सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस पर एक नजर (CBSE Board Exam Instructions) डाल लें। यहां आप जान सकते हैं कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा में क्या लेकर जाएं और क्या लेकर ना जाएं।

CBSE Board Exam 2025 Guidelines: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में क्या लेकर जाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में छात्रों को नीचे दी गई निम्नलिखित चीजें ले जाने की अनुमति है। यहां आप जान सकते हैं।

  • एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र यानी आईकार्ड (रेगुलर छात्रों के लिए)
  • एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी। जारी फोटो पहचान प्रमाण (प्राइवेट छात्रों के लिए)
  • स्टेशनरी आइटम यानी, पारदर्शी पाउच, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीली/रॉयल ब्लू स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र
  • एनालॉग घड़ी
  • पारदर्शी पानी की बोतल।
  • मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसा।

ध्यान रहे छात्रों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ स्कूल आईडी ने जाना ना भूलें।

CBSE Board Exam Banned Items: ये चीजें भूलकर ना ले जाएं

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स भूलकर भी ये चीजें ना ला जाएंगे। यदि आपके पास इनमें से कुछ भी पाया जाता है तो छात्रों के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

  1. स्टेशनरी आइटम, जैसे- स्टडी मैटेरियल (प्रिंटिंड या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि।
  2. इलेक्ट्रानिक डिवाइस- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ लॉग टेबल पेन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि।
  3. हैंडबैग, पर्स, बटुआ, चशअमा, संचार उपकरण आदि चीजें प्रतिबंधित हैं।

CBSE Board Exam 2025 Instructions: इस बात का रखें ध्यान

यदि कोई भी छात्र एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के साथ पकड़ा जाता है तो ना केवल उसे एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया जाएगा बल्कि 2 साल के लिए निलंबित भी कर दिया जाएगा।

CBSE 10th 12th Exam Dress Code: एग्जाम देने के लिए कैसी ड्रेस पहनकर जाएं

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नियमित छात्र छात्राओं के लिए नियमित ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य होगा। जबकि प्राइवेट स्कूल के छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो व सरकारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र लाना होगा।

CBSE Board 10th 12th Exam 2025: कड़ाई के साथ होगी परीक्षा

ध्यान रहे सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी कड़ाई के साथ आयोजित की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा हॉल को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। यहां दो कैमरे लगे होंगे। साथ ही एग्जाम हॉल में दो शिक्षक मौजूद होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited