Surat Murder: सूरत में भी दोहराया गया साक्षी मर्डर, पिता ने बेटी को 25 बार चाकू से गोदा, के वार कर दी मौत, पत्नी की काट ली उंगलियां

Surat Murder Case News: गुजरात के सूरत में एक शख्स ने अपनी बेटी की 25 बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी उसने अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया वो अपनी बेटी के छत पर सोने से नाराज था।

Updated May 31, 2023 | 06:59 PM IST

Surat Murder Case

प्रतीकात्मक फोटो

अभी राजधानी दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder Case Delhi) की गूंज अभी धीमी भी नहीं पड़ी थी कि गुजरात के सूरत से ऐसी ही नृशंस हत्या (Surat Murder Case) का मामला सामने आया है, यहां पर एक बाप ही अपनी बेटी का हत्यारा बन गया और उसने उसे चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया, बताते हैं कि उसने बेटी के उपर 25 बार चाकू के वार किए, साथ ही पत्नी को भी चाकू से घायल कर दिया है, इस जघन्य वारदात में बेटी की मौत हो गई वहीं पत्नी घायल है उसकी दो उंगलियां कट गई हैं जिसका इलाज किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर गुजरात के सूरत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी 19 साल की बेटी को मौत के घाट उतारता हुआ नजर आ रहा है, 18 मई को घटी ये घटना सूरत के कडोदरा क्षेत्र की है, पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।

जान लें क्या था ये सारा मामला

घरेलू विवाद के बाद हुई इस घटना में व्यक्ति की पत्नी भी घायल हो गई, आरोपी की पहचान रामानुज साहू के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ सूरत में एक किराए के मकान में रहता था, बताते हैं कि रामानुज और उनकी पत्नी के बीच अपनी बेटी के रात में छत पर सोने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वो बच्चों के सामने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करता है।

बेटी बीच बचाव के लिए सामने आई तो उसे चाकू से गोद डाला

इस बीच उसकी 19 साल की बेटी बीच बचाव के लिए सामने आई तो रामानुज अपनी बेटी पर चाकू के वार करने लगा। लड़की खुद को बचाने के लिए भागते हुए दूसरे कमरे में घुसने का प्रयास करने लगी, लेकिन उसके पिता ने उसे पकड़ लिया और उसपर लगातार चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पत्नी पर भी किए 10 वार, काट दीं दो उंगलियां

इस घटना के बारे में बच्चों ने बताया, 'पापा ने मां को कम से कम 10 बार चाकू मारा है, उसकी दो उंगलियाँ काट दी गईं, अंगुलियां जोड़ने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited