Mumbai Crime: बांद्रा में बुजुर्ग महिला की हत्या, इस हालत में मिली डेडबॉडी
मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा स्थित एक इमारत से बुजुर्ग महिला का शव मिला है। डेडबॉडी के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

(सांकेतिक फोटो)
मुंबई: बांद्रा इलाके में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रेखा खोंडे के रूप में हुई है। घटना की सूचना मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली, जिसके तुरंत बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला का हाथ बंधा हुआ था और उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया था। हत्या किस मकसद से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
महिला के हाथ बांधकर हत्या
इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे क्या मकसद था और क्या महिला के साथ कोई और अपराध भी किया गया। महिला के हाथ बंधे होने और हत्या की नृशंसता को देखते हुए पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है क्या वह अकेला था या किसी और की भी इसमें संलिप्तता है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड मामले में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान बोली- 'उसे सरकारी वकील दिया जाए'

जेल में 'नशे' के लिए तड़प रहे मेरठ सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी, खाने से इंकार, मांग रहे मारिजुआना, मॉर्फिन

मेरठ हत्याकांड में खुली नई परतें, धड़ से अलग गर्दन, शरीर से अलग हाथ.. ऐसे ली मुस्कान और साहिल ने सौरभ की जान

भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मारी, हुई तीनों बच्चों की मौत

मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा खुलासा, पड़ोसी कुसुम ने खोला मुस्कान का राज; कहा- ड्रम को 7-8 मजदूर...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited