उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है, दुनिया के लोग हो रहे है आकर्षित, बोले योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी
Investors Summit: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल (Nand Gopal Nandi) नंदी ने उद्यमियों से अपील की कि वह बड़े पैमाने पर उद्योग को बढ़ावा दें ताकि आने वाले दिनों में वाराणसी मंडल के सभी जिलों में उद्योग खड़े और लोगों को रोजगार मिल सके।
योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी
Investors Summit: धार्मिक नगरी काशी में आज इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी मंडल के चंदौली जौनपुर गाजीपुर जिले के उद्यमी शामिल हुए। इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन का उद्देश्य रहा कि बड़े पैमाने पर वाराणसी मंडल में उद्योग को खोला जाए जिसको लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने उद्यमियों से अपील की कि वह बड़े पैमाने पर उद्योग को बढ़ावा दें ताकि आने वाले दिनों में वाराणसी मंडल के सभी जिलों में उद्योग खड़े और लोगों को रोजगार मिल सके।
गौरतलब है कि यूपी में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत वाराणसी मंडल के जिलों में भी आज इन्वेस्टर समिति का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहां की 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है और 2022 के बाद अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। इन्वेस्टो में उत्तर प्रदेश को लेकर उत्साह देखने को मिला है पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के लिए आकर्षित दिख रही हैं। आज 13 हजार से ज्यादा ए एम यू साइन हो चुके हैं। और लगभग 21000 करोड़ ए एम यू साइन हो चुके हैं। और जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है उसको देखते हुए लग रहा है कि यह संख्या और भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही अखिलेश यादव द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट पर लगातार सवाल उठाए जाने पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव का बचकानी हरकत क्योंकि उन्होंने कुछ किया नहीं मुलायम सिंह के नाम पर मैंडेड मिला। उन्होंने अपने पुत्र को कुर्सी थमा दी और उन्होंने अपने पिता को लात मार कर स्वम्भू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए।
प्रदेश की मुखिया रहे हैं उनकी इतनी छोटी सोच नहीं होनी चाहिए एक रिक्शे वाला ट्राली वाला गरीब आदमी एक किराए के मकान में रहता है वो टोटी निकाल कर नहीं ले जाता है। जिसकी इतनी छोटी सोच रही हो उसके बारे में बहुत कुछ बोलना नहीं है। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को समाप्त होती हुई पार्टी बना रहे है।
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर लगातार विवादित बयान देने के सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी और अखिलेश यादव का स्वामी प्रसाद का समर्थन करना इस बात को दर्शाता है कि बुद्धिहीन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited