Varanasi News: नए साल के जश्न में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी बनी मौत की वजह
Varanasi News: नए साल के जश्न से दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने अधिवक्ता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का मुख्य कारण जातिगत टिप्पणी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नए साल के जश्न में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
Varanasi News: जहां एक तरफ नए साल की शुरुआत कुछ लोगों के लिए खुशियां लेकर आई तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए साल की शुरुआत दर्दनाक रही है। उसी प्रकार से वाराणसी में नए साल की एक पार्टी से एक शख्स की हत्या की खबर सामने आई है। ये खबर लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना तिराहे की है। यहां पास में स्थित एक लॉन में नए साल की पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में शामिल हुए एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार जातिगत टिप्पणी के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा आरोपी द्वारा पार्टी में तीन राउंड की फायरिंग भी जानकारी सामने आई है। हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नए साल की पार्टी में अधिवक्ता की हत्या
पुलिस के मुताबिक, ताड़ीखाना तिराहे के पास जिस लॉन में अधिवक्ता की हत्या हुई है वह गौरव सिंह का बताया जा रहा है। इस लॉन में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह जिनकी उम्र 36 साल है, अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान गौरव सिंह के मकान के सिक्योरिटी गार्ड ने उन पर गोली चला दी और पार्टी में तीन राउंड की फायरिंग भी की।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अधिवक्ता पर अपनी लाइसेंस पिस्टल से हमला किया था। अधिवक्ता के दोस्त उन्हें तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता द्वारा जातिगत टिप्पणी से नाराज सिक्योरिटी गार्ड ने उन पर गोली चलाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में झपटमारी: बाइक सवार बदमाश युवक का लाखों रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार

मानसून का दौर जारी; बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, केरल में IMD का ऑरेंज अलर्ट

स्कूल वाहनों के लिए नई गाइडलाइन; बच्चों की सेफ्टी के लिए बाल परिवहन समिति का गठन, GPS और पैनिक बटन होंगे अनिवार्य

कल का मौसम: मानसून बना राहत भी आफत भी; गड़गड़ाहट के साथ बरस रहे बदरा, उत्तर से दक्षिण तक जारी IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited