E buses service from Railway Station in Varanasi: रेलवे स्टेशनों से अब चलेंगी ई-बसें, हर आधे घंटे पर एक रवाना होगी

Varanasi News: वाराणसी में अब स्टेशनों से अपने गंतव्य तक जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए स्टेशन परिसर से ही ई-बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर औपचारिक सहमति बन गई है। पहले से शहर में चार दर्जन से अधिक बसें परिचालित हो रहीं हैं। अगले महीने और बसें मिलने की संभावना है। एक हफ्ते में रेलवे स्टेशनों से ई-बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

E buses service from Railway Station in Varanasi

वाराणसी स्टेशन, जहां से चलेंगी ई-बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ई-बसों के संचालन के लिए रेलवे से परिवहन निगम ने ले ली है सहमति
  • शहर में चलाई जा रहीं 50 ई-बसें
  • मार्च तक और 50 ई-बसें चलाई जाएंगी

E buses will Run in Varanasi: एक हफ्ते के अंदर रेलवे स्टेशन परिसर से ई-बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने परिवहन निगम से मंजूरी ले ली है। बसों का परिचालन शुरू किए जाने को लेकर कागजी कार्यवाही चल रही है। फिलहाल शहर में 50 ई-बसों का परिचालन किया जा रहा है। मार्च तक और 50 ई-बसें मिल जाएंगी। अभी ई-बसें शहर से 25 किलोमीटर के दायरे में परिचालित हो रहीं हैं। परिवहन निगम के अधिकारी इन ई-बसों को एयरपोर्ट के साथ शहर के पास सभी रेलवे स्टेशनों से परिचालित करने की तैयारी है।

एयरपोर्ट प्रशासन से ई-बसों को चलाने की अनुमति पहले ही मिली थी। रेलवे द्वारा सहमति नहीं बन सकी थी। वैसे, शिवपुर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ और बनारस रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने की सहमति बन चुकी है। कैंट रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने के लिए सहमति बनी है। जिन स्टेशनों से ई-बसों के परिचालन की मंजूरी मिली है, उस रूट की बसों को वहीं से चलाया जाना है।

रोडवेज के बेड़े से हटाई गईं 4 बसें

रोडवेज ने 15 साल पुरानी हो चुकी 4 बसों को कंडम घोषित किया है। इन बसों का परिचालन भी मुख्यालय से आदेश आते ही बंद किया गया है। परिवहन निगम मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि तीन बसों का संचालन पहले ही बंद था। वहीं, एक बस लखनऊ रूट पर परिचालित हो रही थी, जिसे मुख्यालय से मिले आदेश के बाद परिचालन बंद किया गया है।

ई-बसों में हर दिन 18 हजार लोग करते हैं सवारी

शहर में हर दिन 50 ई-बस और 103 सिटी बसें परिचालित होती हैं। इनमें 18 हजार लोग सवारी करते हैं। इन बसों में सवारी के लिए मासिक पास भी बनता है। मासिक पास बनवाने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गोदौलिया और मिर्जामुराद में काउंटर खोले जाने हैं। हाल के वर्षों में शहर में ई-बसों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदूषण को कम करने के लिए ई-बसों और सीएनजी बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited