कल माघी पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे काशी, प्रयागराज जैसे होने लगे हालात

माघ पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को प्रयागराज और काशी में भारी भीड़ उमड़ रही है। काशी में कल करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही रविदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी लाखों लोग आ रहे हैं। गंगा घाट से मंदिर तक 3-5 किमी लंबी कतारें लगी हैं और 10 किमी लंबा जाम हो गया है।

Varanasi-traffic Jam

भारी संख्या में वाराणसी पहुंच रहे श्रद्धालु

कल यानी बुधवार 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है। इस अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन माघ पूर्णिमा के अवसर पर काशी में भी जोरदार तैयारियां हैं। यहां माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 50 लाख से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सोमवार देर रात तक 20 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहुंच चुके हैं और आज यानी मंगलवार 11 फरवरी देर रात तक 20 लाख और श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर माघ पूर्णिमा के दिन ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। बुधवार को रविदास जयंती भी है। रविदास जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में सामिल होने के लिए भी 15-20 लाख श्रद्धालुओं के सामिल होने की संभावना है।

बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां गंगा घाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो 3-5 किमी तक लंबी हो गई हैं। प्रयागराज की तरह ही काशी में भी 10-10 किमी लंबा जाम लग गया है। स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने को कहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार रात वाराणसी के जोनल कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, एडीजी वाराणसी जोन, आईजी, डीआईजी सहित तमाम बड़े अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें न लगें। कहीं पर भी ट्रैफिक जाम की स्थित न बनने पाए। सड़कों पर गाड़ियां खड़ी न हों।

ये भी पढ़ें - महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कें जाम, काशी-अयोध्या में भी हालात मुश्किल

महाकुम्भ स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं की भीड़ वहां से निकलकर अयोध्या और काशी पहुंच रही है। इससे काशी में मंदिर मार्ग से लेकर घाटों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जो मैदागिन और घाट तक पहुंच रही हैं। आज सुबह से ही गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर के तमाम रास्ते भक्तों से पटे पड़े हैं।

बता दें कि वर्तमान में काशी में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं, जो गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक फैले हुए हैं। यहां गिरजाघर से लेकर गोदौलिया चौराहे और दशाश्वमेध घाट पर वाहनों के जाने पर रोक लगी हुई है। यहां लोगों को रामापुरा वाले मार्ग पर भेजा जा रहा है। देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। अपने देश के अलावा जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल, भूटान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और न्यूजीलैंड तक से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited