एक महीने तक घाटों पर आकाश दीप जलते रहेंगे
काशी के गंगा घाटों पर आस्था और देशभक्ति का अद्भुद संगम देखने को मिला। देश की आन बान शान के लिए मर मिटने वाले वीर योद्धाओं की याद में दशाश्वमेध घाट पर आकाश दीप जलाए गए। अगले एक महीने तक घाटों पर आकाश दीप जलते रहेंगे।1999 कारगिल युद्ध विजय से दशाश्वमेध घाट पर हर साल कार्तिक माह में अमर शहीदों के पुण्य स्मृति में आकाश दीप जलाया जाता है।
वक्त के साथ ये संकल्प और विस्तार ले रहा है। घाट पर आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि का ओर से भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में कार्तिक मास आकाशदीप जलाया जाता हैं। आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित आकाश दीप कार्यक्रम का समापन देव दीपावली के दिन होता है। इस मौके पर अमरवीर योद्धाओं को ‘‘भगीरथ शौर्य सम्मान‘‘ से सम्मानित भी किया जाता है।
काशी में सदियों-सदियों से गंगा घाटों पर अपने पूर्वजों की स्मृति में, उनके स्वर्गलोक की यात्रा के मार्ग को आलोकित करने के लिए आकाश-दीप जलाने की परम्परा रही है। आकाश-दीप से जुड़े कथानकों में ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध में प्राण विसर्जित करने वाले वीरों की स्मृति में भीष्म ने कार्तिक मास में दीप मालिकाओं से उन्हें संन्तर्पण दिया था। 1999 के कारगिल युद्ध ने इस बात के लिए प्रेरित किया कि अतीत से लेकर आज तक के समस्त वीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश-दीप जला कर अपनी भावान्जलि दी जाय। इस भाव ने काशी की सदियों पुरानी आकाश-दीप की परम्परा को राष्ट्रवाद से जोड़ दिया है।
इस साल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हिंसा में मारे गये देशवासियों के लिये भी एक माह तक आकाश-दीप प्रज्वलित की जायेगी। साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे मे मारे गये नागरिकों के लिये भी आकाश दीप जलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।