इसी महीने शुरू होगी कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Express, जानें संभावित तारीख, किराया और रूट
श्रीनगर को देश के रेलवे नेटवर्क के साथ जोड़कर सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन के चलने से कश्मीर घाटी के लोगों को फायदा होगा। अब जम्मू और श्रीनगर के बीच की लंबी दूरी कुछ ही घंटों में तय हो जाएगी।

इसी महीने चलेगी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस
अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ने देश में यात्रा के अनुभव को बदलकर रख दिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ने रेलवे की छवि में भी सुधार किया है। देश के कई हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस की विश्वस्तरीय सुविधा का लोग लाभ ले रहे हैं। अब यही अवसर कश्मीर घाटी के लोगों को भी मिलने जा रहा है। जी हां, उम्मीद है कि श्री माता वैष्णों देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस अगले दो सप्ताह में चल सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा अगले दो हफ्तों में शुरू हो सकती है। यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू तक पहले ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं और यह तीसरी होगी। इस रूट पर चलने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही पहुंच चुकी है और इसका ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उत्तर रेलवे जोन इस ट्रेन को ऑपरेट करने के साथ ही इसकी मैनटेनेंस भी करेगा।
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत कब चलेगी?
ETNOW से बात करते हुए एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस अगले 15 दिन में लॉन्च हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें - कल माघी पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे काशी, प्रयागराज जैसे होने लगे हालात
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट
कटरा और श्रीनगर के बीच जल्द ही चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए अभी टिकटों के दाम तय नहीं किए गए हैं। लेकिन इसको लेकर कुछ अनुमान जरूर लगाए जा रहे हैं। अनुमान है कि एसी चेयर कार के टिकट का दाम 1500-1600 रुपये के बीच रखा जा सकता है। वहीं एग्जक्यूटिव येचर कार में सफर करने के लिए यात्रियों को 2200 से 2500 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट क्या होगा?
कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी। इस रूट में वंदे भारत ट्रेन रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा में भी रुकेगी।
ये भी पढ़ें - Video: पिंक सिटी जयपुर में हो गया कांड, लो फ्लोर बस में घुस आया सांड; ड्राइवर-कंडक्टर और सवारी सबने कूदकर बचाई जान
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत की टाइमिंग
अभी इसकी कोई समय-सारणी तय नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 8.10 बजे चलकर दोपहर 11.20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इसी तरह श्रीनगर से दोपहर 12.45 बजे चलकर दोपहर बाद 3.55 बजे ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा यात्रियों को लेकर पहुंचेगी।
कटरा-श्रीनगर रूट के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस
कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अलग से डिजाइन किया गया है। यह देशभर में चलने वाली अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह जम्मू-कश्मीर के विपरीत मौसम और भीषण ठंड के बीच बिना किसी रुकावट के चल सके। यह ट्रेन माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी बे-रोक टोक चल सकेगी। ट्रेन में एडवांस हीटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, ताकि इसमें सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्लंबिंग और बायो टॉयलेट में भी हीटिंग एलिमेंट लगाया गया है, ताकि पानी जमे ना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

आज का मौसम, 17 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, हिमाचल में बारिश के आसार, झारखंड समेत देश के इन हिस्सों में बढ़ रहा गर्मी का सितम, लू का भी अलर्ट

अब गुरुग्राम से उत्तराखंड के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, इन शहरों की भी हुई बल्ले-बल्ले

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते मौसम सुहावना, इस दिन से फिर पैर पसारेगी गर्मी

दिल्ली में अब मनचलों की खैर नहीं, एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर राजधानी में बनेगा 'इव टीजिंग स्क्वॉड'

Bihar Weather Today: बिहार में बदली मौसम की चाल, बारिश की दस्तक ने दी गर्मी से राहत, देखें वेदर अपडेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited