Uttarakhand: निर्बाध जारी है चारधाम यात्रा, सरकार ने दुरुस्त किए सारे इंतजाम

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा एक निर्बाध रूप से जारी है। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और हेली सुविधाएं भी चल रही हैं।

dhami told that chardham yatra running smoothly

सरकार ने पुख्ता किए चारधाम के इंतजाम (फाइल फोटो)

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो चुकी थी और श्रद्धालु पहुंच भी रहे थे कि देश के सीमावर्ती इलाकों में बढ़े तनाव के वजह से कुछ समय के लिए हेली सेवाओं को बंद करना पड़ा। अब सेवाएं फिर शुरू हो चुकी हैं और अच्छी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। इस पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा निर्बाध जारी है और हेली सेवाओं का भी संचालन हो रहा है।

निर्बाध चल रही चारधाम यात्रा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा के सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रूप से संचालित हो रही है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, और हेली सेवाएं भी सुगमता से जारी हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भेजा जाए, ताकि व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा सके और आवश्यक सुधार सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

मानसून के लिए भी तैयार रहने के निर्देश

धामी ने कहा कि यात्रा की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आगामी मानसून से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के भी निर्देश दिए हैं।

बाकी स्थानों पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित अन्य धार्मिक यात्राओं के लिए भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। राज्य सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited