Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कैबिनेट ने किया जवानों को सलाम,अभिनंदन प्रस्ताव हुआ पारित

उत्तराखंड कैबिनेट ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना का अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस मंत्रिपरिषद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का परिचायक बताया गया। इस ऐतिहासिक घटना को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया गया है।

pushkar singh dhami cabinet passed resolution on operation sindoor

उत्तराखंड कैबिनेट ने पारित किया सेना के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पारित (फाइल फोटो)

Uttarakhand Cabinet: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्तराखंड में भारतीय सेना का अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की यह बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।

सेना के पराक्रम का उदाहरण है ऑपरेशन सिंदूर

मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण के तौर पर सामने आया है।

ऑपरेशन को बताया प्रेरणा का स्रोत

उत्तराखंड मंत्रिपरिषद ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा। इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व का परिचय

मुख्यमंत्री ने इस ऑपरेशन की सफलता पर कहा कि उत्तराखण्ड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited