UP: मुजफ्फरनगर में होली की खुशियां मातम में हुईं तब्दील, जिंदा जलकर दो की मौत; हादसे से फैली सनसनी

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर जताई जा रही है। भोपा मुजफ्फरनगर सीओ संत प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू और मेनपाल के तौर पर हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जलती कार में बड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया गया।

Muzaffarnagar Accident

मुजफ्फरनगर एक्सीडेंट

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर जताई जा रही है। होली के मौके पर मुजफ्फरनगर के भोपा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसकी वजह से कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

इलाके में मची सनसनी

इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। खुशियां के त्योहार में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और आंसू हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे। बताया जा रहा है कि कार में लगी सीएनजी में टक्कर के बाद आग लग गई जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार सवार होली मिलन समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह भयावह दुर्घटना घटी।

यह भी पढ़े: नशे में धुत पिकअप के ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई 3 मौत; चौथे का इलाज जारी

भोपा मुजफ्फरनगर सीओ संत प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू और मेनपाल के तौर पर हुई है, जबकि संजीव की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जलती कार में बड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited