छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी अब नहीं कर सकेंगे सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण किया तथा स्कूली पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को शामिल करने तथा राज्य में सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस सुविधा देने समेत 15 नई घोषणाएं कीं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य अपराध के आरोपियों को राज्य में सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण किया तथा स्कूली पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को शामिल करने तथा राज्य में सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस सुविधा देने समेत 15 नई घोषणाएं कीं।
क्या कहा सीएम बघेल ने
बघेल ने कहा, ''महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।'' नवा (नया) छत्तीसगढ़ गढ़ने में आधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका को देखते हुये अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की जानकारी शामिल की जाएगी जिससे हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सकें और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने योग्य बन सकें।''
युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था सभी विकासखंड मुख्यालयों में की जायेगी। बघेल ने इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये निःशुल्क बस परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
पेशन की घोषणा
मुख्यमंत्री ने राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। निर्माण कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 10 साल तक पंजीकृत रहे मजदूरों को जीवन पर्यंत 1500 रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। बघेल ने राज्य के साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में 'छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान' दिये जाने की घोषणा भी की। पहला सम्मान छत्तीसगढ़ी और अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये होगा। दूसरा सम्मान हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये तथा तीसरा सम्मान हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये दिया जायेगा। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को पांच लाख रूपए नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
चुनाव पर फोकस
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नया सफर शुरू हुआ है, जिसमें ‘‘नवा छत्तीसगढ़’’ गढ़ने का संकल्प पूरा करने का काम जारी है जिसकी वजह से प्रदेश में हर जगह खुशहाली आई है। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री बघेल की घोषणाओं को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited