नक्सल पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाएंगे गृह मंत्री अमित शाह! नक्सलवाद के खिलाफ उठाएंगे कड़े कदम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर नक्सल पीड़ित परिवारों की गृह मंत्री से मुलाकात होगी। बस्तर शांति समिति के सदस्यों के साथ यह दल अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा।
नक्सलवाद से प्रभावित लोग
रायपुर: माओवाद और नक्सलवाद से छत्तीसगढ़ के लोग प्रभावित हैं। माओवादी हिंसा के शिकार बस्तर के अपाहित लोग शांति समिति के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी समस्या को उनकी जुबानी जानने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवार 19 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक गृहमंत्री के निवास पर होगी। बस्तर शांति समिति के सदस्यों के साथ यह दल अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ितों से की थी बात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल हिंसा से प्रभावित इन परिवारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने अपने बस्तर दौरे के दौरान नक्सल पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं को सुना था। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों की परिस्थितियों को गहराई से समझते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
नक्सल हिंसा में अपने परिजनों को खोने या गंभीर रूप से घायल होने वाले ये परिवार गृह मंत्री से मुलाकात कर सरकार से नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। इन परिवारों का उद्देश्य क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा की बहाली सुनिश्चित करना है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री साय की इस पहल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे इन परिवारों को न्याय और राहत की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
कुत्ते को भी मिलेगा स्वर्ग! अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक का इंतजाम; जानें क्या है माजरा
Delhi CM House: सीएम हाउस में शिफ्ट हुईं दिल्ली CM आतिशी , कर्मचारियों के साथ की पहली मीटिंग
Greater Noida में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, अधिकारियों पर NGT की गिरी गाज
कैफे के अंदर हो रहा था गंदा काम! 50 युवक-युवतियां लड़ा रहे थे...
जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी योगी सरकार, कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited