Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। बता दें कि प्रयागराज में सरकार ने भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

फाइल फोटो।
Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुम्भ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक बयान के अनुसार, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का यह आंकड़ा बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे पार हो गया।
दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु
सरकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाने और आध्यात्मिक पुण्य के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं। स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाएंगे। महाकुम्भ की शुरुआत में ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है।
एक दिन में 30 लाख से अधिक भक्तों ने लगाई डुबकी
बयान में कहा गया, ‘‘अकेले बृहस्पतिवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई जिसमें 10 लाख कल्पवासी और विदेश से आए श्रद्धालु तथा साधु-संत शामिल हैं।’’ इसमें कहा गया कि 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। सबसे अधिक करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के दौरान डुबकी लगाई, जबकि पौष पूर्णिमा के दौरान 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

आज का मौसम, 12 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में आज से चलेंगी तेज हवाएं, नॉर्थ ईस्ट में बारिश का अलर्ट, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, आज से अपने घर को लौटेंगे कल्पवासी

CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, बोला- डॉन बनना चाहता हूं; मुरैना पहुंची UP STF

कौन थे राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, जानें कब और क्यों रामलला को गोद में लेकर भागे थे

Delhi Traffic Advisory: रविदास जयंती पर आज धर्मसभा का आयोजन, लाल किले के पास बंद रहेंगे ये रास्तें, बाहर जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited