दिल्ली में कल मतदान, पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में करेंगे महाकुम्भ का पवित्र स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार 5 फरवरी को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। महाकुम्भ के दौरान पीएम मोदी का यह पहला प्रयागराज दौरा है। इसी दौरान दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव के तहत मतदान करेगी। पीएम मोदी के महाकुम्भ दौरे के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को करेंगे कुम्भ स्नान
कल यानी बुधवार 5 फरवरी एक विशेष दिन है। कल ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा। कल दिल्ली के मतदाता अपने फैसले को EVM में कैद कर देंगे और 8 फरवरी को जब EVM खुलेगी, तब उनके फैसले के बारे में पता चलेगा। इस बीच कल ही यानी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज जाने का भी कार्यक्रम है। 13 जनवरी को महाकुम्भ मेले की शुरुआत होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला प्रयागराज दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी बुधवार को संगम नगरी के त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र डुबकी भी लगाएंगे।
पीएम मोदी का यह प्रयागराज दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में (29 जनवरी 2025) को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के अवसर पर महाकुम्भ क्षेत्र में एक भगदड़ मची थी। उस भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और करीब 60 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में कभी नहीं लड़ा विधानसभा चुनाव, फिर भी बनीं मुख्यमंत्री; पड़ोसी राज्य में शिक्षामंत्री भी रहीं
ये है पीएम मोदी का महाकुम्भ का पूरा शेड्यूल
- 10:05 AM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- 10:10 AM - पीएम मोदी DPS हेलीपेड के लिए रवाना होंगे।
- 10:45 AM - PM मोदी हेलीकॉप्टर से एरियल घाट पर पहुंचेंगे।
- 10:50 AM - पीएम मोदी एरियल घाट से महाकुम्भ के लिए नाव पर सवार होंगे।
- 11:00 AM - प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे तक संगम घाट पर पवित्र स्नान करेंगे।
- 11:45 AM - PM मोदी नाव से वापस एरियल घाट पहुंचेंगे। इसके बाद वह DPS हेलिपैड के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और DPS हेलिपैड से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 12:30 AM - प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विमान में बैठकर प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे।
अपने इस दौरे के दौरान माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ साधु-संतों से बात करेंगे और महाकुम्भ 2025 के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों को भी देखेंगे।
5 फरवरी का महत्व
जहां दिल्ली के लोग बुधवार 5 फरवरी 2025 को लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर मतदान करेंगे। वहीं इस दिन का धार्मिक महत्व भी काफी ज्यादा है। इस दिन हिंदू माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी मनाते हैं। यह दिन धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का है। माघ अष्टमी, हिंदू कलैंडर के अनुसार माघ महीने का आठवां दिन है। इस दिन श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के साथ ही दान-पुण्य करते हैं और योग-ध्यान करते हैं। यह दिन गुप्त नवरात्रि से भी जुड़ा है, जो गहन आध्यात्मिक अभ्यास और भक्ति के लिए समर्पित अवधि होती है।
ये भी पढ़ें - अगले साल तक दिल्ली मेट्रो के 44 और स्टेशन होंगे शुरू; जानें सभी के नाम
भीष्म अष्टमी
भीष्म पितामह महाभारत के एक प्रमुख पात्र थे। गंगापुत्र भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान था और उन्होंने अपनी आंखों के आगे कुरुवंश का नास होते देखा था। भीष्म पितामह की याद में ही भीष्म अष्टमी मनाई जाती है। महाभारत की कथा के अनुसार भीष्म पितामह ने अपनी मौत का क्षण चुना था। उन्होंने मृत्यु के चुनाव के लिए सूर्य के उत्तरायण होने और शुक्ल पक्ष का इंतजार किया और बाणों की सय्या पर लेटे रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Prayagraj Mahakumbh Live: माघी पूर्णिमा पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई संगम में डुबकी. श्रद्धालु बोले- यहां महाकुंभ में होने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते

Maha Kumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ आस्थावानों ने संगम में लगाई डुबकी, 10 लाख कल्पवासी लौटे; अनिल कुंबले ने किया स्नान

BJP अभी तक दिल्ली को नहीं दे पाई CM बढ़ने लगे लंबे पावर कट...AAP का तंज

Surajkund Fair: सूरजकुंड मेले में मक्का-ज्वार से बने ‘कप’ ने किया दीवाना; चाय पीकर कप भी खा गए लोग

ISPL Season 2: 15 मिलियन क्रिकेट प्रेमियों ने देखा आईएसपीएल सीजन-2, इतने प्रतिशत बढ़ी दर्शकों की संख्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited