जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित
महाकुंभ 2025 में पहुंचने वाले आईआईटीयन बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह को सोशल मीडिया पर अपने गुरु के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के आरोप में जूना अखाड़े के शिवर बाहर निकाल दिया गया है।

जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह
Mahakumbh 2025: प्रयागराज सोशल मीडिया पर ‘आईआईटियन बाबा’ के तौर पर मशहूर हुए इंजीनियर अभय सिंह को अपने गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शनिवार की रात जूना अखाड़े के शिविर से बाहर कर दिया गया। कहा जा रहा है कि इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के खिलाफ है। इसके लिए आईआईटीयन बाबा को शिविर से आसपास आने से रोक दिया गया है। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया, "वह (अभय सिंह) साधु नहीं बना था, वह लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और स्वयं साधु बना घूम रहा था।"
आईआईटियन बाबा ने अपने गुरु के खिलाफ किया अभद्र भाषा का उपयोग
श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया, "अभय सिंह महंत सोमेश्वर गुरु के साथ यहां आया था। उसने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, इसलिए अखाड़ा के शिविर और आसपास उसके आने पर रोक लगा दी गई है।" श्रीमहंत नारायण गिरि ने आगे कहा कि अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के खिलाफ है। जिसमें गुरु के प्रति सम्मान नहीं है, उसका सनातन धर्म के प्रति भी कोई सम्मान नहीं होगा। जूना अखाड़ा में अनुशासन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा के हर सदस्य को अनुशासन से रहना होता है, लेकिन अभय सिंह ने अपने गुरु का अपमान कर यह परंपरा तोड़ी है। इसके मद्देनजर, अखाड़ा की अनुशासन समिति ने अभय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की, अनुशंसा की और अखाड़े से बाहर कर दिया गया।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नौकरी छोड़ बने संन्यासी
उल्लेखनीय है कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बने। उन पर एक रील में अपने पिता और गुरु के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके बाद ही संतों में उनके खिलाफ आक्रोश पैदा हुआ और शनिवार की रात उन्हें अखाड़ा के शिविर से बाहर कर दिया गया।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, आज दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

Mahakumbh 2025: मां जानकी के मायके 'नेपाल' से 50 लाख लोगों ने महाकुंभ में आकर किया संगम में स्नान

दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलीं रेखा गुप्ता, दावा किया पेश; LG ने सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

Delhi New CM: दिल्ली सीएम के घर के बाहर जश्न का माहौल, 'आज जश्न कल से काम शुरू', बोले रेखा गुप्ता के पति-Video

आरएसएस, एबीवीपी, बीजेपी... 10 पॉइंट में जानिए कैसा रहा रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited