Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी, क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी लगाई डुबकी; जुड़ा खास रिकॉर्ड
Mahakumbh 2025: प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर बॉलर अनिल कुंबले में महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है। सुनील शेट्टी महाकुंभ की भव्यता एवं दिव्यता से पूरी तरह अभिभूत नजर आए।

महाकुंभ पहुंचे सुनील शेट्टी
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में अभिनेता सुनील शेट्टी बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की जमकर तारीफ की। सुनील शेट्टी अरैल स्थित नंदी सेवा संस्थान पहुंचे। वहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाई। कैबिनेट मंत्री ने नंदी सेवा संस्थान के शिविर में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सुनील शेट्टी महाकुंभ की भव्यता एवं दिव्यता से पूरी तरह अभिभूत नजर आए। वह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बखान करते नजर आए।
शुद्ध इलाहाबादी भोजन का भी आनंद लिया
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर वाकई में उन्हें यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने आज गंगा नहा लिया। सुनील शेट्टी ने महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-24 में नंदी सेवा संस्थान के शिविर में काफी समय बिताया। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही अन्य लोगों से मुलाकात की। सुनील शेट्टी ने नंदी सेवा संस्थान के शिविर में शुद्ध इलाहाबादी भोजन का भी आनंद लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिस तरह की व्यवस्था की गई है, वह अद्भुत है, दिव्य है। करोड़ों लोगों का आना और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाना वाकई सनातन की ही ताकत है। हर घंटे लाखों लोगों द्वारा डुबकी लगाकर निकल जाना। ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं हो सकती। महाकुंभ में आना और गंगा में डुबकी लगाना मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चलकर महाकुंभ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा। जिसके लिए उन्होंने पांच-छह दोस्तों से बात की। एक कहावत है न कि गंगा नहा लिया, वाकई में आज मैंने यहां आकर यह अनुभूति की। महाकुंभ में सम्मिलित होना उनके जीवन का सबसे अद्भुत पल है। उन्होंने प्रयागराज आने वाले करोड़ों भारतवासियों के प्रति एवं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी लगाई डुबकी
इस बीच, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने आम श्रद्धालुओं की तरह अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ संगम में स्नान किया। बिना वीआईपी प्रोटोकॉल के वह पत्नी के साथ नाव पर संगम गए और स्नान के साथ ही सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसी तरह, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी संगम में डुबकी लगाई और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को अद्भुत बताया।
आपको बता दें कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार का दावा है कि महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

West Bengal: मालदा में सड़क दुर्घटना, फरक्का स्टेशन जाते हुए हुआ हादसा, तीन दोस्तों की मौके मौत

फिरोजाबाद में हथियार तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, कुंज की गलियों में दिखा भक्तों का जनसैलाब, पूरे नगर में जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited