Supaul: प्रेमी-प्रेमिका को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा; ढोल बजाकर का तमाशा बनाया
बिहार के सुपौल में एक युवक और युवती को अर्धनग्न कर पिटाई कर दी गई। जिस युवक के साथ युवती का कथित तौर पर प्रेम संबंध था, उसे भी ग्रामीणों ने निर्वस्त्र करके घुमाया।
सुपौल: जिले के करजाईन थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पिटाई एवं उन्हें प्रताड़ित किये जाने और अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाये जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सुपौल पुलिस द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक महिला को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जांच से यह मामला करजाईन थाना क्षेत्र का पाया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपौल पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
यह भी पढे़ं - 'हैलो गैंगस्टर बोल रहा हूं', BJP सांसद प्रदीप सिंह को मिली हत्या की धमकी; नेपाल से आया डरावना संदेश
प्रेम संबंध में प्रताड़ित हुए युवक-युवती
बयान में आगे कहा गया है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से जांच को आगे बढ़ाते हुए इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना तीन से चार दिन पहले हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार जिस युवक के साथ युवती का कथित तौर पर प्रेम संबंध था, उसे भी ग्रामीणों ने निर्वस्त्र करके घुमाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अर्धनग्न युवती को बालों से घसीट रहे हैं, जबकि वह गिड़गिड़ा रही है। बाद में लोग युवती को उसके घर के सामने छोड़कर चले गए। पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जमुई में भी हुई ऐसी ही घटना
इसी तरह की एक घटना बुधवार को जमुई जिले के झाझा इलाके में हुई जिसमें एक महिला और उसके पति को कथित तौर पर अर्धनग्न अवस्था में ढोल बजाते हुए उनके गांव में घुमाया गया। स्थानीय महिलाओं ने महिला के बाल काट दिए, जबकि उसके पति के मुंह पर कालिख पोतने के बाद उसे चप्पलों की माला पहनाकर अपमानित किया गया।
पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के अनुसार महिला पिछले सप्ताह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और उससे शादी कर ली थी... यही कारण था कि ग्रामीणों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने का फैसला किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झाझा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने कहा, "पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
( इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
MP से खाटू श्याम जा रही कार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Prayagraj: पुलिस इंस्पेक्टर को चलती बस में आया हार्ट अटैक, सोते-सोते रुक गई सांसे
आज का मौसम, 15 September 2024 LIVE: दिल्ली में लगातार बारिश पर ब्रेक, उत्तराखंड में कहर बरपा रही भारी बारिश
शाहजहांपुर में बकरी चराने गए 6 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत, 4 को ग्रामीणों ने बचाया
यूपी में IAS के बाद अब PCS अफसरों का तबादला, जानें कौन से अफसर हुए इधर से उधर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited