Patna: नौबतपुर में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क, गया में भी होगा औद्योगिक टाउनशिप का विकास, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

पटना में नए औद्योगिक पार्क का विकास किया जा रहा है। इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास (BIADA) ने नौबतपुर में 538.15 एकड़ जमीन को चिन्हित की है। बताया जा रहा है कि औद्योगिक पार्क के विकास से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी कड़ी में बिहार के गया में भी औद्योगिक टाउनशिप के विकास को मंजूरी मिल गई है।

Patna New Industrial Centre

नौबतपुर में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna New Industrial Centre: बिहार की राजधानी पटना में तेजी से विकास किया जा रहा है। जिले को औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। बिहटा के बाद अब नौबतपुर को शहर के प्रमुख औद्योगिक केंद्र (Industrial Centre) के रूप में विकसित किया जा रहा है। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास (BIADA) के प्रस्ताव के बाद जिला प्रशासन द्वारा इलाके में 538.15 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। चिन्हित इस जमीन पर भी औद्योगिक केंद्र की नींव रखी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, जमीन को चिह्नित करने के बाद इसकी रिपोर्ट BIADA को सौंप दी गई है। अब इसका निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जाएगा।

इंडस्ट्रियल सेंटर बनने से बढ़ेगा रोजगार

जिला प्रशासन ने बताया कि पटना के नौबतपुर इलाके में बनने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर के विकास से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही पटना रिंग रोड के साथ बिहटा-आरा-सासाराम मार्ग से इसका सीधा जुड़ाव होगा। इसके साथ ही BIADA की योजना के अनुसार, इंडस्ट्रियल पार्क में 100 से अधिक छोटे बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इन उद्योगों के माध्यम से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। ये योजना विकास के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।

इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर नौबतपुर को क्यों चुना गया

नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क के विकास को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नौबतपुर को उसके भौगोलिक स्थिति के कारण चुना गया है। उन्होंने बताया कि बिहटा ड्राइपोर्ट यहां से महज 15 किलोमीटर दूर है। इससे माल की आवाजाही में आसानी होगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की यह क्षेत्र पहले से इंडस्ट्रियल कार्यों से जुड़ा हुआ है। बता दें कि शराबबंदी से पहले यहां दो निजी बियर फैक्ट्रियां थी। यहां मानव संसाधन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अच्छी है, जिसका लाभ भविष्य में भी होगा।

नौबतपुर के बाद गया को मिली इंडस्ट्रियल टाउनशिप की मंजूरी

औद्योगिक विकास की इस कड़ी में पटना के नौबतपुर के बाद गया में इंडस्ट्रियल टाउनशिप की विकास योजना को भी मंजूरी मिल गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप के निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद, इसका निर्माण 1700 एकड़ भूमि में किया जाएगा। इस भूमि का उपयोग उद्योग, आवास, सार्वजनिक सुविधाओं के साथ व्यापार के केंद्रों के विकास के लिए किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, गया में बनने वाली इंडस्ट्रियल टाउनशिप परिवहन नेटवर्क जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और जलमार्ग से जुड़ी होगी। इस प्रोजेक्ट में 16 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई गई है। इस योजना के तहत भी लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited