Khagaria Crime: खगड़िया में मां-बेटे की हत्या, एक को मारी गोली तो दूसरे का रेता गला, पुरानी दुश्मनी बनी वजह

Khagaria Crime: बिहार के खगड़िया में जमीन के विवाद के चलते मां-बेटे की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मां की हत्या गोली मारकर की और बेटे का हसिया से गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Crime News

खगड़िया में मां-बेटे की हत्या

Khagaria Crime: बिहार के खगड़िया जिले के महद्दीपुर गांव से एक डबल मर्डर की एक घटना सामने आई है। हत्या की इस घटना ने पूरे क्षेत्रमें हड़कंप मचा दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों की पहचान फुला देवी और उनके बेटे पंकज कुमार के रूप में की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दोनों की हत्या गोली मारकर की है। पुलिस अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह हत्या पूर्व की दुश्मनी के चलते की गई है और आरोपी फरार हैं।

किस वजह से की गई हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, फुले देवी और उनके बेटे पंकज कुमार की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है। घटना के समय घर में केवल मां, बेटा और बेटी सविता कुमारी मौजूद थे। बदमाशों ने घर में घुसकर पहले मां को गोली मारी, जिसके बाद पंकज ने जान बचाने के लिए छिपने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे पकड़कर हंसिया से गला रेत दिया। सविता ने घटना के बाद 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर पुलिस ने बताया कि गांव में 8 बीघा जमीन को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा था, जिसमें पूर्व में भी हत्या की घटना हुई थी। इस बार की हत्या को बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। घटना के बाद गांव में सुरक्षा की मांग उठाई जा रही है, और सविता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited