Khan Sir Arrest: पटना पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार, छात्रों के प्रदर्शन में हुए थे शामिल

Patna News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर उठे विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना के जाने माने शिक्षक खान सर को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया है।

Khan Sir Arrest

पुलिस हिरासत में खान सर।

Patna News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम को पटना के फेमस शिक्षक खान सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर खान सर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएँगे। खान सर ने कहा कि सुबह से विरोध प्रदर्शन करने के बाद हम थक चुके हैं।

खान सर को किया गया गिरफ्तार

आपको बता दें कि खान सर अन्य अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे। नॉर्मलाइजेशन के फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान पुलिस ने खान सर को भीड़ से अलग कर हिरासत में ले लिया।

छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज

इससे पहले अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। बीपीएससी परीक्षा के लिए 'एक शिफ्ट, एक पेपर' की मांग को लेकर अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे हैं, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाएं जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही है।

पटना पुलिस ने क्या कहा?

प्रदर्शन के बारे में बिहार डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्रदर्शन अवैध है क्योंकि उनके पास इसकी कोई अनुमति नहीं है। हम पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के नाम मांग रहे हैं जो उनकी मांगों को आगे रखेंगे। इस बीच बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग सामान्यीकरण पद्धति से परिणाम जारी नहीं करेगा। आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही हैं।

तेजस्वी यादव ने सीएम को लिखा पत्र

इससे पहले गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को उजागर किया। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र साझा करते हुए लिखा, "मैंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited