पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग
पंजाब के बठिंडा में स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बिहारी छात्रों पर कुछ स्थानीय छात्रों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले और बिहारी छात्रों की सुरक्षा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बिहारी छात्रों पर हुए हमले को लेकर सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग
पंजाब के बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के कुछ छात्रों पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लगभग 200 स्थानीय छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर बिहार के छात्रों पर तलवारों से हमला किया। इस हमले में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हम बिहार के छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे। इस प्रकार के हमलों को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से गंभीर है और हम इसे लेकर हरसंभव कदम उठाएंगे।
बिहार के छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं
बिहार के छात्रों बठिंडा स्थित यूनिवर्सिटी में हुए हमले पर सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) से पंजाब के डीजीपी से संपर्क कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। अगर बिहारी छात्रों के साथ इस प्रकार का कोई भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, तो इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह घटना बिहार के छात्रों के लिए अस्वीकार्य है।
राष्ट्रगान के अपमान पर भी सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर इस्तीफे की मांग पर भी सम्राट चौधरी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक बात समझिए, नीतीश कुमार से ज्यादा इस देश में कोई भी व्यक्ति भारत के संविधान और राष्ट्रगान के प्रति पूरी तरह समर्पित नहीं है। उनका संविधान और राष्ट्रगान के प्रति जो सम्मान है, वह कहीं से भी कम नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार राज्य के लिए विशेष पहचान बनाने के लिए बिहार गीत की शुरुआत की है, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि वे राज्य और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए सीएम से माफी मांगने को कहा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि उन्होंने राष्ट्रगान के समय जो हरकत की है, उससे देश का अपमान हुआ है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। दूसरी तरफ, एनडीए के नेता इस मुद्दे पर नीतीश कुमार का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

इंटेलिजेंस की चूक! सपा सांसद के काफीले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां टकराईं; अखिलेश ने कहा साजिश

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited