Bihar News: धरातल पर उतरने को तैयार सीएम नीतीश की घोषणाएं, सड़कें होंगी चौड़ी, बनेंगे नए बायपास और फ्लाईओवर

Bihar News: बिहार के सीएम द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान कई योजनाओं को घोषणा की गई है। इसमें सड़कों के चौड़ीकरण के साथ नए बायपास और फ्लाईओवर के निर्माण को भी शामिल किया गया है।

Bihar CM Nitish

धरातल पर उतने को तैयार सीएम नीतश की घोषणाएं

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जनता की समस्याओं को समझते हुए सीएम ने ऑन-स्पॉट अधिकारियों को निर्देश दिए। इतना ही नहीं, प्रगति यात्रा के दौरान जिलों के विकास के लिए सीएम द्वारा नई योजनाओं की घोषणा भी की गई। इन योजनाओं में उन्होंने लोगों के आवागमन की सुलभ और एक स्थान से दूसरे स्थान का सफर आसान बनाने के लिए नई सड़क, बाईपास और आरओबी के निर्माण पर विशेष बल दिया।

मंत्रिपरिषद में योजना को दी मंजूरी

प्रगति यात्रा में जिन योजनाओं की घोषणा की गई, उन्हें जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को एक कैबिनेट बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कुल 188 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। बता दें यह परियोजनाएं 20 हजार करोड़ की लागत से पूरी की जाएगी। 188 परियोजनाओं में से 121 परियोजना को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति दी गई है। अन्य 67 योजनाओं को विभागों द्वारा स्वीकृत किया गया है।

"मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना" के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अधीन समस्तीपुर जिला के कार्य प्रमंडल-समस्तीपुर अंतर्गत पथ NH-28 छोटी बेझाडीह से कन्हैया चौक भाया शीतलपट्टी, महादेव चौक तक बाईपास सड़क का निर्माण (पार्ट-ए) MDR-टी01 से हकीमाबाद तक बाईपास सड़क का निर्माण (पार्ट-बी) की स्वीकृति दी गई है, जिसकी कुल लंबाई 11.558 किमी है। इसके पुनर्निर्माण/उन्नयन/नवीनीकरण तथा संचालन एवं प्रबंधन कार्य (कुल 07 वर्ष की अवधि) के लिए 31 करोड़ 89 लाख 5 हजार 800 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही मधेपुरा जिला के कार्य प्रमंडल-उदाकिशुनगंज अंतर्गत पथ चौसा मुरली चौक से योगीराज भाया कृष्णा टोला पॉलिटेक्निक, वंश गोपाल, लंबाई-14.90 किमी के पुनर्निर्माण/उन्नयन/नवीनीकरण तथा संचालन एवं प्रबंधन कार्य (कुल 07 वर्ष की अवधि) के लिए 32 करोड़ 80 लाख 27 हजार 300 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

गांव-गांव में बनी पक्की सड़क और नाली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज प्रदेश के गांव-गांव में पक्की सड़क बनी है। ग्रामीण एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना किसी दिक्कत के आसानी से यात्रा कर पा रहे हैं। साथ ही गली-नाली को भी अच्छे से बनाया गया है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर सड़क निर्माण होने के बाद से लोग कम समय में बड़े शहरों तक की यात्रा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए सुंदूर गांव से पटना जाने में अब मात्र 3 से 5 घंटे का समय लगता है। इससे आवागमन सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है।

सिवान जिले में होगा सड़कों का कायाकल्प

प्रगति यात्रा में सीएम ने सीवान के विकास के लिए भी योजनाओं की घोषणा की। इसमें सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए कैबिनेट से धन पास की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के सिवान आंदर पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 67 करोड़ 47 लाख 57 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने छपरा में भी एकमा-मशरख पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण की बात कही थी जिसके लिए 93 करोड़ 62 लाख 22 हजार रुपये कैबिनेट से पास किए गए हैं।

पूर्वी चंपारण में इन योजनाओं को मिली मंजूरी

पूर्वी चंपारण जिला के अंतर्गत लालबकेया नदी पर बलुआ गुआबारी के समीप उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 72 करोड़ 34 लाख रुपये दिए गए हैं। प्रगति यात्रा के क्रम में सात निश्वय-2 सुलभ संपर्कता के तहत पथ प्रमंडल, सीवान अंतर्गत पंचरूखी बाईपास-मोहम्मदपुर गोड़ (एनएच-531) से छपिया-टेंबी घाट-गोपालपुर (एनएच-227) पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 120 करोड़ 48 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

मुजफ्फरपुर में होगा सड़कों का चौड़ीकरण

प्रगति यात्रा के बाद कैबिनेट बैठक में मुजफ्फरपुर अन्तर्गत चांदनी चौक (एनएच-28) से बखरी (एनएच-57) पथ के किमी 0.00 से 7.65 किमी के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 89 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। पथ प्रमंडल बेगूसराय अंतर्गत तेघड़ा-मुबारकपुर पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 30 करोड़ 26 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

समस्तीपुर जिलों में सड़कों का होगा विकास

सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के बागमती नदी पर शंकरपुर घाट पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण की घोषणा की थी। कैबिनेट ने इसे भी पास कर दिया है और इसके निर्माण के लिए 62 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही समस्तीपुर जिले के अंदर बूढ़ी गंडक नदी के मगरदही घाट पर पुराने स्क्रू पाइल ब्रिज के स्थान पर पहुंच पथ सहित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 44 करोड़ 8 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही पथ प्रमंडल अररिया अंतर्गत सैफगंज-सुकैला मोड़ भाया महथावा भरगामा पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 92 करोड़ 82 लाख 66 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

विकास की दिशा में गोपालगंज

गोपालगंज अंतर्गत मीरगंज बाईपास पथ के निर्माण कार्य के लिए 131 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। पथ प्रमंडल, बेनीपुर के अंतर्गत असमा पुल (दरभंगा-कुशेश्वर स्थान पथ, एनएच-56) से धबौलिया (कुशेश्वर स्थान-फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाईपास पथ के निर्माण कार्य के लिए 85 करोड़ 84 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत एकमा डुमाईगढ़ पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 41 करोड़ 66 लाख 29 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह गोपालगंज जिला अंतर्गत कटैया औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चिन्हित स्थल को विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने हेतु बाईपास पथ (कुल लंबाई 5.750 कि०मी०) के निर्माण कार्य हेतु 90 करोड़ 34 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही गोपालगंज अंतर्गत एनएच-27 से एनएच-531 तक गोपालगंज बाईपास के निर्माण कार्य हेतु 126 करोड़ 54 लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

मधुबनी में इन योजनाओं का होगा विकास

प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल मधुबनी अंतर्गत 105 2-लेन पेभ्ड सोल्डर सहित मधुबनी रिंग रोड (i) पश्चिमी भाग रिंग रोड-कनकपुर (एनएच-27) से जगतपुर (एनएच-527ए) लंबाई 20.075 कि०मी० (ii) दक्षिणी भाग रिंग रोड-बिरसार से गंगापुर, लंबाई 5.75 कि०मी० के निर्माण के लिए 293 करोड़ 95 लाख 69 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल रोसड़ा अंतर्गत रोसड़ा-शिवाजी नगर बरियाही घाट-बहेरी पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 96 करोड़ 11 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल, रोसड़ा अंतर्गत (1) रोसड़ा बाईपास (उत्तरी) कलवारा चौक (रोसड़ा हथौड़ी पथ के 2रें कि०मी०) से धरहारा (एनएच-88 के 5वें कि०मी०) भाया लालपुर, मोहम्मदपुर एवं पवाड़ा तथा (2) रोसड़ा बाईपास (दक्षिणी) रोहुआ (एनएच-55 के 26वें कि०मी०) से दौलतपुर (एनएच-55 के चैनेज 37वें कि०मी०) तक के निर्माण कार्य के लिए 87 करोड़ 18 लाख 95 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

अररिया में सड़कों का विकास

अररिया अंतर्गत अररिया-कुर्साकांटा-कुआडी-सिकटी पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 152 करोड़ 7 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पथ प्रमंडल, गोपालगंज अंतर्गत एनएच-27 से एनएच-531 तक गोपालगंज बाईपास के निर्माण कार्य हेतु 126 करोड़ 54 लाख 85 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल अररिया अन्तर्गत अररिया-कुर्साकांटा कुआड़ी सिकटी पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 152 करोड़ 7 लाख 68 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रगति यात्रा के क्रम में खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड में बागमती नदी पर गढ़ घाट के नजदीक उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल के निर्माण हेतु कुल 63 करोड़ 81 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इन शहरों में भी होगा विकास

इसी तरह दरभंगा, किशनगंज और रोसड़ा सहित अन्य जिलों के पथ, बाईपास और आरओबी के निर्माण के लिए कैबिनेट से राशि पास की गई है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि किसी भी राज्य के विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का होना निहायत जरूरी है। जनता-जनार्दन से प्रत्यक्ष रूप से मिलने और उनकी समस्याओं से अवगत होने के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पहली बार 12 जुलाई, 2005 को न्याय यात्रा पर निकले थे फिर 9 जनवरी, 2009 को विकास यात्रा और 17 जून, 2009 से धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद मुख्यमंत्री 25 दिसंबर, 2009 को प्रवास यात्रा पर निकले और इसके जरिए उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल को जनता के सामने रखा। इस तरह मुख्यमंत्री लगभग प्रत्येक साल यात्रा के जरिए जनता से रूबरू हुए और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान किया। एक बार फिर वे बिहार के विकास के लिए 'प्रगति यात्रा' पर गतिमान हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited