नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, FIITJEE फाउंडर दिनेश गोयल के बैंक अकाउंट सीज, 11 करोड़ से अधिक की राशि हुई लॉक
FIITJEE कोचिंग सेंटर के बंद होने पर अभिभावकों द्वारा नोएडा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FIITJEE फाउंडर के बैंक अकाउंट में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए हैं।

FIITJEE फाउंडर दिनेश गोयल के बैंक अकाउंट सीज
Noida: बीते दिनों नोएडा समेत कई शहरों में FIITJEE के कोचिंग सेंटर रातों-रात अचानक बंद हुए। उसके बाद लगातार सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों द्वारा FIITJEE के मैनेजमेंट के खिलाफ एडवांस फीस लेने का और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया। इस बीच नोएडा पुलिस द्वारा FIITJEE के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने FIITJEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े बैंक खातों को सीज किया गया। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
FIITJEE के संस्थापक के बैंक अकाउंट सीज
नोएडा पुलिस ने FIITJEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े बैंक खातों को सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक 11 करोड़ 11 लाख रुपये की रकम सीज की जा चुकी है। FIITJEE कोचिंग संस्थान में अचानक क्लासेस बंद होने के बाद अभिभावकों ने FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। जांच के दौरान पुलिस को दिनेश गोयल के 172 करेंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली है। इनमें से अब तक 12 खातों की पड़ताल कर 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा,थाना नॉलेज पार्क में FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनके बैंक खातों का पता लगाकर अभी तक 12 खातों में से 11 करोड़ 11 लाख रुपये तक की धनराशि सीज करवाई गई है। अन्य खातों का पता लगाया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई जारी है। वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच हो रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

चंद सेकेंड में थमी सांसे, बुलंदशहर में रालोद नेता की हार्ट अटैक से मौत; सामने आया वीडियो

आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

West Bengal: मालदा में सड़क दुर्घटना, फरक्का स्टेशन जाते हुए हुआ हादसा, तीन दोस्तों की मौके मौत

फिरोजाबाद में हथियार तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited