नोएडा

खत्म हुआ इतंजार... भंगेल एलिवेटेड रोड पर जुलाई में दौड़ेंगी गाड़ियां, 3 साल से वेट कर लोग

नोएडा के दादरी सूरजपुर छालेरा डीएससी मार्ग पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड के जुलाई में खुलने की उम्मीद है। यह परियोजना तीन साल की देरी से बन रही है, जिसकी लागत 608 करोड़ रुपये है। इसके खुलने से बरौला, भंगेल और सलारपुर इलाके के ट्रैफिक में सुधार होगा।

Roads

सांकेतिक फोटो

Bhangel Elevated Road in Noida: नोएडा के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। दादरी सूरजपुर छालेरा डीएससी मार्ग पर बन रही बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जुलाई में इस रोड के खुलने की उम्मीद है। हालांकि इसे जून में ही जनता के लिए खोला जाना था, क्योंकि यह तीन साल देरी से बन रहा प्रोजेक्ट है। इस रोड के शुरू होने से नोएडा के कई ट्रैफिक प्रभावित इलाकों में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और सफर भी आसान होगा। फिलहाल, सड़क पर स्ट्रीट लाइट के लिए इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

2020 में शुरू हुआ भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण

यह परियोजना जून 2020 में शुरू की गई थी और इसे अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना था, लेकिन यह पहले ही लगभग तीन साल की देरी का सामना कर चुकी है। इसके निर्माण पर कुल 608.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर पेट्रोल पंप से शुरू होकर फेज-2 के पास स्थित गंदे नाले तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी है।

लूप निर्माण का काम अभी बाकी

इस परियोजना का उद्देश्य बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात दिलाना है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, एलिवेटेड रोड के प्रत्येक मोड़ (कर्व) पर कवर्ड शीट्स भी लगाई जाएंगी, जिससे सुरक्षा मानकों का पालन किया जा सके। हालांकि, मुख्य रोड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ प्रस्तावित लूप निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाए जाने की योजना है, जिससे सेक्टर-37, सेवन एक्स सेक्टर और फेज-2 की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिल सके। लूप निर्माण को लेकर सवा दो साल पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन अब तक इसके टेंडर जारी नहीं किए गए हैं। प्राधिकरण का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से तैयार कर चालू किया जाएगा और उसके बाद ही लूप निर्माण के लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article