नोएडा एयरपोर्ट से सीधे उत्तराखंड के लिए बस सेवा, इन शहरों का सफर हुआ आसान; जानें कब बुक होगी टिकट

Noida airport Uttarakhand Direct Bus Service: नोएड हवाई अड्डे ने बस सेवा के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ समझौता किया है। हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू होने पर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक डायरेक्ट बस सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Noida airport Uttarakhand Direct bus service

नोएडा एयरपोर्ट से सीधे उत्तराखंड के लिए बस सेवा

Noida airport Uttarakhand Direct Bus Service: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे हवाई अड्डे से पहाड़ी राज्य के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी। नोएडा हवाई अड्डे पर इस ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जब हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू हो जाएगा तब उत्तराखंड परिवहन निगम, नोएडा हवाई अड्डे को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पहल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे यात्री आसानी और सुविधाओं के साथ अपने गंतव्यों तक पहुंच पाएंगे।

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व है, जो नोएडा और देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों के बीच क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह सहयोग हवाई और सड़क परिवहन को निर्बाध रूप से एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक सहज और कुशल यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।

नोएडा एयरपोर्ट कब शुरू होगा

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा कि नोएडा में चालू होने वाले दो नए हवाई अड्डों के लिए हवाई क्षेत्र की डिजाइन और उड़ान प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दोनों इस साल अप्रैल से चालू होने वाले हैं।

नोएडा एयरपोर्ट से बुक होंगी टिकट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग सेवा मार्च के बाद से शुरू होने की खबर है। फिलहाल, फरवरी के दूसरे सप्ताह से टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने की तैयारी पर ब्रेक लग गया है। क्योंकि, व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस अभी तक नहीं मिला है। लिहाजा, मार्च तक इसका लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। लाइसेंस मिलने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और कार्गो फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited