अनुपमा के सेट पर लगी आग से हड़कंप; फिल्म सिटी में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Mumbai News Today (मुंबई की खबर ): सोमवार सुबह मुंबई की फिल्म सिटी में टीवी शो अनुपमा के सेट पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में किसी के हताहत न होने की राहत के साथ फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

Fire on Anupamaa Serial Set

अनुपमा सीरियल के सेट पर लगी आग

Mumbai News: सोमवार सुबह मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में उस समय अफरातफरी मच गई जब लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेट पर धुआं उठता देखा गया, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने तत्परता से आग बुझाने का काम शुरू किया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सेट पर मौजूद सभी कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फायर ब्रिगेड के अथक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का आधिकारिक खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अनुपमा का सेट फिल्म सिटी ऑफिस के पास स्थित है, जबकि शो का दूसरा सेट बिग बॉस के सेट के सामने बना हुआ है। जिस सेट पर आग लगी, वह मुख्य रूप से शूटिंग के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। इसी क्षेत्र में अभिनेता अमर उपाध्याय के शो डोरी का सेट भी है, जिसे इस आग से कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म सिटी में किसी टीवी शो के सेट पर आग लगी हो। इससे पहले 10 मार्च 2023 को गुम है किसी के प्यार में के सेट पर भी भीषण आग लग गई थी, जिसमें पूरा सेट जलकर खाक हो गया था। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक अनुपमा देश के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है। इसमें अभिनेत्री रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं और उनकी अदाकारी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जाती है।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited