मुंबई

Mumbai Accident: मुंबई दादर प्लाजा बस स्टॉप पर हादसा, टेंपो ट्रैवलर की बस से टक्कर, एक की मौत और 6 घायल

Mumbai Accident: मुंबई के दादर प्लाजा बस स्टॉप पर एक अनियंत्रित टैंपो ट्रैवलर ने बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर से अनियंत्रित हुई बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों को इलाज जारी है।

Accident News

मुंबई में सड़क हादसा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

Mumbai Accident: मुंबई के दादर प्लाजा बस स्टॉप के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस घटना में एक व्यक्ति कि मौत हो गई है और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया गया है।

अनियंत्रित टैंपो ट्रैवलर ने बस को मारी टक्कर

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब बस मातेश्वरी वेट लीज बस वर्ली डिपो से प्रवीण नगर डिपो की ओर जा रही थी। अधिकारी ने आगे बताया कि बस दादर टीटी की दिशा से आकर प्लाजा बस स्टॉप के पास रुकी, उसी वक्त शिवाजी पार्क की तरफ जा रहे टैंपो ट्रैवलर का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। टैंपो ट्रैवलर ने बस के सामने वाले दाहिने टायर को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह बाईं ओर फिसलते हुए बस स्टॉप पर खड़े कई बसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों को तुरंत सायन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शाहबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज जारी है। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस का दाहिना अगला टायर फट गया और सामने की विंडशील्ड पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

हादसे की चपेट में आए 6 लोग घायल

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 37 वर्षीय शाहबुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों की पहचान राहुल अशोक पाडले (30), रोहित अशोक पाडले (33), अक्षय अशोक पाडले (25) और विद्या राहुल मोटे (महिला) (28) के रूप में हुई है। अन्य दो घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

घटना की जांच शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है। आगे की जांच एवं आरटीओ टेस्ट के लिए बस को वडाला डिपो में खड़ा किया गया है। घटना की जानकारी पर अधिकारी पोंडे, निरीक्षक शिर्साट (वेट लीज मातेश्वरी) और निरीक्षक चास्कर (वेट लीज मातेश्वरी) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha
varsha kushwaha Author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Cities Newsletter!