बिजनौर में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, पीछे रह गया एसी कोच, इस वजह से हुआ हादसा; देखें वीडियो

फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस बिजनौर में अचानक दो हिस्सों में बंट गई और एसी कोच अलग हो गया। इस कोच में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित है। रेलवे कर्मचारी ट्रेन को जोड़ रहे हैं। जिसके बाद इसे रवाना किया जाएगा।

Train

दो भाग में बंटी किसान एक्स्प्रेस

बिजनौर में रविवार तड़के किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। यह ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद जा रही थी। इसी दौरान बिजनौर में चलती ट्रेन की एसी बोगी अलग हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। टूटी बोगी में कई यात्री और यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी यात्रा कर रहे थे। आनन फानन में अभ्यर्थियों को स्थानीय पुलिस के ज़रिए परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। फिलहाल रेलवे विभाग के कर्मचारी राहत कार्य मे जुटे है।

कपलिंग टूटने से ट्रेन के हुए दो हिस्से

यह हादसा आज सुबह 4 बजे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ। किसान एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर से झारखंड के धनबाद के लिए निकली थी। ट्रेन के बिजनौर के स्योहारा स्टेशन से आगे बढ़ने पर अचानक एसी बोगी की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके चलते AC का एक बोगी का डिब्बा टूटकर स्टेशन पर खड़ा रहा जबकि एक्सप्रेस ट्रेन फर्राटे से चलकर 3-4 किमी आगे निकल गई। गनीमत रही कि बोगी में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे।

टूटी बोगी को जोड़ रहे हैं कर्मचारी

जब गार्ड से ट्रेन ड्राइवर का संपर्क नहीं हो पाया, तो इस हादसे के बारे में पता चला। जिसके बाद इसकी सूचना अफसरों को दी गई। जिसके बाद एसपी पूर्वी व भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे के कर्मचारी टूटी बोगी को जोड़ रहे है जल्द बोगी को जोड़कर रवाना कर दिया जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited