हरदोई में मारुति वैन बनी आग का गोला, गैस लीक के कारण हादसा, 6 लोगों ने कूदकर बचाई जान; देखें वीडियो
Hardoi Car Caught Fire: हरदोई में एक मारुति वैन में आग लगने के बाद 6 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों और पुलिस में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वैन सवार लोग हल्लापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रुके थे, तभी अचानक वैन में आग लग गई।
वैन में लगी भीषण आग
Car Caught Fire in Hardoi: हरदोई में एक मारुति वैन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी वैन धूं-धूं कर जलने लगी। वैन में सवार 6 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना लोनार थाना क्षेत्र के दौली गांव के पास की है। वैन में सवार लोग हल्लापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गुटखे की दुकान के पास वैन सवार रुके थे। तभी अचानक वैन में आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई।
ये भी पढ़ें - NH-163 को मिलेगी रफ्तार, रामगंगा डबल लेन ब्रिज का जल्द होगा निर्माण; UP के इन जिलों को होगा सीधा फायदा
ग्रामीणों और पुलिस ने बुझाई आग
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद लोनार पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मारुति वैन आग से धधकती हुई दिख रही है और लोग पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
CNG गैस लीक के कारण लगी आग
पुलिस ने बताया कि लोनार थाना क्षेत्र के हुल्लापुर गांव के पास सीएनजी मारुति वैन में अचानक आग लगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना वैन में लगे सीएनजी सिलेंडर लीक होने के कारण लगी है। सभी कार सवार लोगों ने आग से कूदकर अपनी जान बचाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
GRAP प्रतिबंध: बेरोजगारी हुए निर्माण श्रमिकों को दिल्ली सरकार देगी 8000 रुपए की सहायता राशि
बिहार में सफाईकर्मी से उपमहापौर बनीं महिला सब्जी बेचने को मजबूर, जानें पूरा मामला
Bijnor News: बिजनौर में ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत
जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार
भोपाल गैस त्रासदी पर वर्कशॉप आयोजित, NIDM और NDMA ने आपदा से निपटने के लिए की चर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited