NH-163 को मिलेगी रफ्तार, रामगंगा डबल लेन ब्रिज का जल्द होगा निर्माण; UP के इन जिलों को होगा सीधा फायदा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रामगंगा पुल और देवरिया स्थित खनुआ नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस कार्य को 137.02 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।
रामगंगा पुल
- रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
- जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग पर बढ़ेगी कनेक्टिविटी
- देवरिया के खनुआ नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण पर फोकस
Ramganga Bridge: शाहजहांपुर डबल लेन युक्त रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। कोलाघाट तहसील में रामगंगा व बैगुल नदी पर इस नए पुल का निर्माण किया जाएगा और इस कार्य को 137.02 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए पुल का निर्माण पुराने पुल के समीप ही किया जाएगा जिससे स्टेट हाइवे 163 पर यातायात सुगम होगा तथा जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस कार्य को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।
कार्ययोजना तैयार
रामगंगा पुल के निर्माण के लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में एक कार्ययोजना तैयार की गई है जिस पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा कार्य शुरू हो गया है। योजना के अनुसार, यह पुल 1802.14 मीटर लंबा और डबल लेन बेस्ड होगा जिसे पहुंच मार्गों के जरिए कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2,202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा जिसमें 200 मीटर के दो कनेक्टिंग रोड समेत सुरक्षात्मक कार्यों को पूरा किया जाना निर्धारित है।
24 महीने में पूरा होगा निर्माण
डबल लेन पुल व कनेक्टिंग रोड के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर), आर्किटेक्चरल डिजाइन समेत प्रारंभिक चरण की रिपोर्ट निर्धारण प्रक्रिया विभाग में शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन सभी निर्माण व विकास कार्य को पूरा करने के लिए 24 महीने की अवधि निर्धारित की गई है।
इसी के साथ, देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केरवनिया घाट के समीप खनुआ नदी पर डबल लेन पुल के निर्माण और विकास की प्रक्रिया में तेजी लाने पर फोकस किया जा रहा है। यहां भी कनेक्टिंग रोड के निर्माण व सुरक्षा कार्यों की पूर्ति का कार्य पूरा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को कहा
Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
महाकुंभ की व्यवस्था देखकर उमा भारती हुई प्रसन्न, CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
आज का मौसम, 13 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
MP में शराबबंदी को लेकर CM मोहन यादव ने दिए संकेत, बोले- सरकार कर रही विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited