महाकुंभ के बाद अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम, भीड़ के बावजूद रामलला के सुगम दर्शन, देखें Video

Mahakumbh Crowd in Ayodhya: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिस कारण अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ देखते हुए अयोध्या प्रशासन ने जरूरी इतंजाम किए हुए हैं। जिसके चलते भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं को भगवान राम के सुगम दर्शन हो रहे हैं।

Mahakumbh Crowd in Ayodhya: प्रयागराज में हर दिन महाकुंभ में लाखों-करोड़ों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। संगम नगरी में स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या का रुख कर रहे हैं। आज भी रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए अयोध्या प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। अयोध्या में श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हुए हैं।

बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

अयोध्या में 14 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक लगभग 5 करोड़ दर्शनार्थी पहुंच चुके हैं। अयोध्या दर्शन करने आए दर्शनार्थियों के संख्या को लेकर सभी रिकॉर्ड टूटे। अयोध्या की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। अयोध्या की सीमा पर ही बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। जगह-जगह पर बैरियर लगाए गए हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं। इस दौरान भीड़ के कारण किसी तरह की भगदड़ या अनहोनी न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है। अयोध्या दर्शन करने आए दर्शनार्थियों का कहना है कि अयोध्या की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं किसी प्रकार की कोई समस्याएं नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें - प्राण जाए पर कुंभ स्नान न छूटने पाए! प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों-स्टेशनों पर भारी भीड़, Video में जानलेवा यात्रा करते दिखे लोग, दिल्ली से रद्द हुई ये ट्रेनें

भीड़ के बावजूद सरलता से हो रहे दर्शन

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रशासन ने अयोध्या राम मंदिर दर्शन से लेकर और सरयू घाट तक सड़क के बीच में बैरियर्स लगाकर गलियारे बनाए गए हैं। इन गलियारों में सुरक्षा कर्मी तैनात है। एक तरफ से आने और एक तरफ से जाने की व्यवस्था की गई है। जिस कारण अयोध्या में इतनी अत्यधिक दर्शनार्थियों की भीड़ होने के बाद भी बड़ी ही सरलता से लोगों को राम मंदिर के दर्शन हो रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited