प्राण जाए पर कुंभ स्नान न छूटने पाए! प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों-स्टेशनों पर भारी भीड़, Video में जानलेवा यात्रा करते दिखे लोग, दिल्ली से रद्द हुई ये ट्रेनें
महाकुंभ को लेकर आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। इसके बावजूद कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं। इस बीच यूपी के वाराणसी और बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का हुजूम देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली में शनिवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद आनंद विहार स्टेशन से दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
Mahakumbh Crowd: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान बीतने के बाद भी प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। साथ ही अलग-अलग शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी प्रयागराज जाने वालों की भयंकर भीड़ उमड़ रही है। इस बीच महाकुम्भ को लेकर अक्सर ही दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आती रहती हैं। इसके बावजूद कुम्भ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर इन घटनाओं का कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। अपनी आस्था के सामने लोग जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं।
वाराणसी में प्रयागराज जाने वालों की भीड़
वाराणसी में भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। जिस कारण ट्रेनों के एसी कोच में भी जनरल डिब्बे की तरह भीड़ भरी हुई है। यहां कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। श्रद्धालुओं को संभालने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1,2 और 3 पर जमकर भीड़ दिख रही है। स्थिति पर काबू पाने के लिए जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
ये भी पढ़ें - Traffic Jam: सासाराम पर लगा 30 किमी लंबा जाम, महाकुंभ जा रहे वाहन फंसे, श्रद्धालु हुए परेशान
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जानलेवा यात्रा कर रहे लोग
बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जानलेवा यात्रा की तस्वीरें देखने को मिली है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में एक डब्बे के अंदर सैंकड़ों यात्री भरे हुए हैं। ट्रेन के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ है कि पैर रखने की भी जगह नही हैं। कोई दो सीटों के बीच खड़ा है तो कोई शौचालय के बाहर खड़ा है। वहीं कई बुजुर्ग ट्रेन के दरवाजे पर पालथी लगाकर आसन जमाये हुए हैं। इसके बावजूद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ गेट पर देखने को मिल रही है।
आनंद विहार से दो ट्रेनें कैंसिल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात को भारी भीड़ के कारण भगदड़ हुई। स्टेशन पर हजारों लोग महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे। स्टेशन पर भगदड़ की इस घटना के बाद दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। आनंद विहार ट्रमिनल से प्रयागराज जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और लिछवी एक्सप्रेस ट्रेनें आज कैंसिल की गई हैं। इन रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे स्थान पर रुकने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
ट्रेन रद्द होने से बिहार जाने वाले यात्री परेशान
इन ट्रेनों में अधिकतर लोग भागलपुर, पटना व बिहार के अन्य शहरों में जाने वाले यात्री हैं। इन लोगों के पास अन्य ट्रेनों का कोई ऑप्शन नहीं है। जिसके चलते इन यात्रियों का कहना है कि अगर रेलवे द्वारा उन्हें एक दिन पहले ट्रेन रद्द होने की जानकारी दी जाए तो तत्काल या दूसरा इंतजाम किया जा सकता है। आनंद विहार रेलवे स्थानक पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा लगातार रद्द ट्रेनों के अनाउंसमेंट की जा रही है। इस दौरान जो ट्रेन समय से चल रही है सिर्फ उसी के यात्रियों को अंदर प्लेटफार्म में जाने की इजाजत दी जा रही है। जिससे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा जिन यात्रियों की ट्रेनें रद्द हुई हैं उनसे बातचीत करके दूसरे यातायात के पर्याय या घर वापसी का विचार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Delhi Budget: CM ने घोषणा की - झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में विकास के लिए 696 करोड़ का आवंटन; महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार कैमरे लगाए जाएंगे

Delhi Budget: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपये का बजट होगा पेश, 'विकसित दिल्ली बजट' थीम पर रहेगा फोकस

गर्मी की छुट्टियों में छुट्टियां ही मनाएंगे बच्चे और टीचर; के.के. पाठक का पुराना तरीका अब मान्य नहीं

IGI एयरपोर्ट पर मोबाइल चोरी मामले में बड़ी कामयाबी, पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, दूसरे की तलाश जारी, 36 फोन भी बरामद

Bihar: बगहा में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत एक युवती घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited