इटावा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 40 लोग घायल
Etawah Road Accident: इटावा में दिल्ली के प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Etawah Road Accident: इटावा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्री घायल हो गए। इस हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। एक अधिकारी के अनुसार, घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है।
महाकुंभ जा रही बस की ट्रक से टक्कर
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात (5 फरवरी 2025) करीब 9:30 बजे यात्रियों से भरी एक बस दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए जा रही थी। तभी जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा नेशनल हाईवे पर बस अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इन दोनों के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में 56 लोग सवार थे, जिसमें से 40 लोगों घायल हो गए। इसमें 4 लोगों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। इस दौरान गंभीर रूप से घायल 4 लोगों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत सैफई पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। वहीं बस ड्राइवर का कहना है कि उन्होंने ब्रेक मारा था, लेकिन उनकी ब्रेक स्लीप होने के कारण ये हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया की घायलों का इलाज जारी है और हादसे की जांच की जा रही है। उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Aaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में आएगा आंधी-तूफान, झमाझम बारिश भिगाएगी आज; राजस्थान में ओलावृष्टि का अलर्ट

बिहार में होली पर 2 पक्षों के बीच ठनी रार, दारोगा के सिर पर ताबड़तोड़ वार; हत्या से गांव बना छावनी

झारखंड के गिरिडीह में हिंसक झड़प, होली जुलूस के दौरान भिड़े दो समुदाय; दुकानों और गाड़ियों में लगाई आग, कई घायल

Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड; झमाझम बारिश के आसार

आज का मौसम, 15 March 2025 2025 LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम, कहीं बारिश तो कहीं आंधी तूफान, जानें अपने शहर के मौसम का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited