Ayodhya Ram Temple: रामलला के निराले होंगे ठाठ, सरयू के जल से रोज होगा अभिषेक
रामलला के पूजन-अर्चन के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। श्रद्धालुओं के लिए रामलला का दर्शन अभिषेक-स्नान और श्रृंगार के बाद होगा। वहीं, रामलला के नित्य पूजन-अर्चन की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir: कारसेवकपुरम में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी, जिसमें रामलला के पूजन-अर्चन के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। रामलला का नित्य अभिषेक सरयू जल और पंचामृत से किया जाएगा। आपको बता दें सरयू जल लाए जाने के प्रबंध पर भी विचार किया गया। हालांकि नवनिर्मित मंदिर में स्थापित होने के साथ रामलला के ठाठ निराले होंगे। उन्हें प्रशिक्षित अर्चकों की विशेष टीम ब्रह्ममुहूर्त में वेद मंत्रों के सस्वर पाठ के साथ जगाएगी। यह ब्रह्ममुहूर्त में वेद मंत्रों के सस्वर पाठ चार-साढ़े चार बजे के बीच की जाएगी।
आपको बताते चलें रामलला के नित्य पूजन-अर्चन की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने देश के चुनिंदा धर्माचार्यों से गहन विचार-विमर्श की है। विचार-विमर्श करने के बाद कई अहम सुझाव सामने आए है।
विशेष वाहन से लाए जाएंगे सरयू जल
सुझाव दिया गया कि सरयू जल विशेष वाहन से लाया जाए और जल के प्रति आदर की दृष्टि से उस पर छत्र-चंवर धारी परिचारक भी नियुक्त हों। यह भी सुझाव दिया गया कि श्रद्धालुओं के लिए रामलला का दर्शन अभिषेक-स्नान और श्रृंगार के बाद सुबह 7-7:30 बजे के बीच हो। रामलला के सम्मुख मध्याह्न राजभोग भी विधि-विधान से अर्पित किया जाएगा। यह समय 12:00-12:30 बजे के बीच संभावित होगा। हालांकि इसके बाद रामलला को शयन कराया जाएगा। उसके बाद 3:30 से 4 बजे के बीच रामलला को गीत-गवनई के साथ जगाया जाएगा। वहीं, रामलला को सायंकालीन भोजन प्रस्तुत करने और शयन कराने के लिए 9 से 10 बजे के बीच का समय चुना गया है।
छह बार होगी रामलला की आरती
आपको यह भी बता दें रामलला की रोजाना छह बार आरती होगी। पहली आरती सुबह रामलला को जगाने के साथ होगी। दूसरी आरती रामलला के अभिषेक स्नान के बाद होगी। तीसरी आरती राजभोग के साथ होगी। चौथी आरती अपराह्न रामलला को जगाने के साथ होगी। पांचवी आरती दिन ढलने पर होगी। अंत में छठी आरती रामलला के शयन लिए शयन आरती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited