UP Weather Forecast Today: यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ, सर्द हवाओं से लुढ़का पारा, झांसी सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Summary: UP Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। तेज हवाओं से साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। यूपी के प्रयागराज और झांसी सहित कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
UP Weather Forecast Today in Hindi: उत्तर प्रदेश का मौसम फिर बिगड़ा नजर आ रहा है। यूपी में पूरी फरवरी बारिश का सिलसिला चलता रहा है। फरवरी के बाद मार्च के शुरुआती दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरुआत बारिश और आंधी के साथ होगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, यूपी के कई जिलों में 1 मार्च से 3 मार्च तक तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी का असर यूपी के कई शहरों को पर देखने को मिल रहा है। यहां मौसम ठंडा बना हुआ है। दोपहर के समय निकलने वाले धूप से लोगों को राहत मिल रही है। तेज हवाओं ने सुबह-शाम की ठंड बढ़ा दी है। बता दें कि यूपी में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रयागराज, चित्रकूट और झांसी सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी के कई बड़े जिलों में मौसम विभाग ने आज बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो 28 फरवरी को यानी आज प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी (Varanasi), सोनभद्र (Sonbhadra), मिर्जापुर (Mirzapur), चित्रकूट (Chitrakoot), मऊ (Mau), देवरिया (Deoria), आजमगढ़ (Azamgarh), कौशांबी (Kaushambi), बांदा (Banda), बलिया (Ballia), चंदौली (Chandauli), महोबा (Mahoba), फतेहपुर (Fatehpur), हमीरपुर (Hamirpur), ललितपुर (Lalitpur) और झांसी (Jhansi) में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही यूपी में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान के बढ़ने की संभावना है। वहीं बारिश से तापमान गिरने की भी उम्मीद की जा रही है। यूपी का मौसम आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। मौसम के बदलते मिजाज के बीच बारिश और सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।
यूपी में मौसम के बिगड़े मिजाज
मौसम विभाग के बताए अनुसार, मार्च की शुरुआत बारिश, आंधी और ओले के साथ हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यूपी का मौसम बिगड़ने लगा है। पहाड़ों पर होने वाला बर्फबारी और बारिश का असर यूपी पर पड़ेगा। 1 से 3 मार्च तक बारिश की बाद 4 मार्च से यूपी के मौसम में सुधार होने की संभावना है। 4 मार्च से लोगों को ठंड, बारिश और सर्द हवाओं से राहत मिल सकती है। बारिश के पूर्वानुमान के बीच आज के मौसम की बात करें तो आगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, बरेली में 12 डिग्री, कानपुर में 13 डिग्री, लखनऊ में 12 डिग्री, मेरठ में 10 डिग्री और प्रयागराज में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Mahakumbh 2025: टेक्नोलॉजी का केंद्र बनेगा महाकुंभ, जाति-संप्रदाय का भेद मिटाता है प्रयाग; 'एक ध्येय एक विचार' से जुड़ेंगे लोग-PM मोदी
गंडक नदी पर बनेगा 10 किमी लंबा पुल, यूपी-बिहार की दूरी होगी कम; समय की होगी बचत
अयोध्या में राम मंदिर के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, 600 प्लॉट के लिए 8 जनवरी तक करें आवेदन
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited