कानपुर में शोभा यात्रा पर बवाल! छतों से फेंके गए ईंट-पत्थर; पुलिस ने क्या बताया?

कानपुर में शोभा यात्रा के दौरान नई सड़क पर छतों से ईंट और पत्थर फेंकने के आरोप को पुलिस ने अफवाह बताया है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही कथित पथराव के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

stone pelting on Kanpur Shobha Yatra

कानपुर में शोभा यात्रा (फाइल फोटो)

कानपुर : रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव के दावों के बाद रविवार शाम को कानपुर के नई सड़क इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि पुलिस ने इसे "अफवाह" करार दिया है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही कथित पथराव के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि शोभा यात्रा के आयोजकों की ओर से एक लिखित शिकायत मिली है जिसमें दावा किया गया है कि शोभा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर नई सड़क के नज़दीक चंद्रेश्वर हाता के पास की इमारत की छत से पथराव किया गया। इलाके से भागते हुए कुछ लोगों का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद यह अफवाह फैली। प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है, क्योंकि किसी को ईंट या पत्थर नहीं लगे हैं।

शांति की अपील

डीसीपी ने बताया कि हमने उचित निरीक्षण किया है और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों सहित सभी से अनुरोध किया गया है कि वे वीडियो फुटेज और तस्वीरें उपलब्ध कराएं, जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके और पुलिस को कार्रवाई करने में मदद मिल सके। हमने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

डीसीपी ने बताया कि आस-पास के थानों से रिजर्व पुलिस बल और पुलिसकर्मियों को भेजा गया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। स्थिति नियंत्रण में है और हम अभी भी सतर्क हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में जुलूस में शामिल कुछ लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस फुटेज ने विवाद को और बढ़ा दिया है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited