Etawah Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अज्ञात वाहन से भिड़ी, तीन लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की इटावा में एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें दो महिलाओं और एक पुरुष समेत तीन बुजुर्गों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये श्रद्धालु राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Accident

इटावा में रोड एक्सीडेंट

Etawah Accident News: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार इटावा में हादसे का शिकार हो गई। जसवंत नगर थाना क्षेत्र में कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भेजा गया है।

तीन बुजुर्गों की हुई मौत

जनपद इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला कन्हई के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार सवार लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की किसी अज्ञात वाहन टक्कर हो गई। जिसमें दो बुजुर्ग महिलाएं और एक वृद्ध पुरुष की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में डोली धरती..अलार्म से नहीं, भूकंप के तेज झटकों से खुली दिल्लीवालों की नींद, लोगों ने सुनाई अपने डर की दास्तां

भरतपुर के रहने वाले हैं श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। इस हादसे में घायल दो लोगों का स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने तत्काल रूप से जाम को हटवा दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited