600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम, NDRF-SDRF की मेहनत लाई रंग; 18 घंटे बाद ऐसे बची जान
Dausa News: राजस्थान के दौसा में ढाई साल की एक मासूम बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। जिसके बाद NDRF और SDRF के 18 घंटे के अथक प्रयास के बाद मासूम को बाहर निकाला गया। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं-
18 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई मासूम
Dausa News: राजस्थान के दौसा में बुधवार को एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बच्ची को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। मामला दौसा के बांदीकुई के जोधपुरिया गांव का है। बताया जा रहा है कि ढाई साल की मासूम नीरू बोरवेल के पास खेल रही थी। उसी दौरान खेलते हुए वह खेलते वहां खुले बोरवेल में गिर गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। वहीं आपास के लोग भी वहां जमा हो गए। जिला प्रशासन और बांदीकुई नगर पालिका को इसकी जानकारी दी गई।
600 फीट गहरे बोरवेल में फंसी बच्ची
अधिकारियों ने बच्ची को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने कहा कि बोरवेल की गहराई लगभग 600 फीट है। बच्ची बोरवेल में 20 से 25 फीट के आसपास फंसी हुई है। पता चला है कि बच्ची जीवित है। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम उसे रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
इस साल और भी मामले आए सामने
पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। साल ही ऐसी ही एक घटना 2024 में हुई, जहां 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बच्चे की बोरवेल में गिरने के बाद मौत हो गई थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर 40 घंटे के अभियान के बाद उसके शव को बोरवेल से बाहर निकाला था।
लापरवाही से होते हैं ऐसे मामले
बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं। लापरवाही के कारण या अनजाने में या किसी अन्य कारणों से बच्चे ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Chicken Pox Case: दुबई से भारत आया ‘चिकन पॉक्स', जयपुर के युवक में संक्रमण की पुष्टि
Noida में ट्रेन ने 2 युवकों को उड़ाया, उड़ गए चीथड़े
Mumbai में ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, देखिए वीडियो
मेरठ में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर बवाल, 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; 15 गिरफ्तार
ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की साजिश, शातिरों ने रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का बड़ा फ्रेम; ऐसे टला हादसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited