20 सितंबर को बेंगलुरू प्लांट से बाहर निकलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर, जानें कब से यात्रा कर पाएंगे आप
वंदे भारत एक्सप्रेट ट्रेन की यात्रा करके खुश हैं और अब वंदे स्लीपर का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। क्योंकि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन BEML प्लांट से बाहर आने को तैयार है और उम्मीद की जा रही है कि इसी साल ट्रैक पर दौड़ने भी लगेगी।
वंदे स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आधुनिक भारत में सेमी हाई-स्पीड ट्रेने हैं। वंदे भारत ट्रेन में भारतीय रेलवे को नया आधुनिका रंग-रूप दिया है। छोटी दूरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जहां 8-10 घंटे में यात्रा पूरी हो जाती है। लंबे समय से लोगों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार है। वंदे भारत स्लीपर आने से लंबी दूरी की यात्रा भी शान की सवारी होगी। खुशखबरी यह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। चलिए जानते हैं -
20 सितंबर को फैक्टरी से बाहर आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
बैंगलोर सेंट्रल से भाजपा के सांसद पीसी मोहन ने शुक्रवार को बताया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बेंगलुरु के BEML प्लांट से बाहर आने को तैयार है। उन्होंने बताया कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आगामी 20 सितंबर को BEML Plant से डिस्पैच होने के लिए तैयार होगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि उम्मीद है इसी साल दिसंबर में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ने भी लगेगी। हालांकि, इसी साल जून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि पहली वंदे भारत स्लीपर दो महीने पर पटरी पर आ जाएगी।ये भी पढ़ें - बस 2 महीने का इंतजार, खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे; सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के बारे में यहां जानें
वंदे भारत ट्रेनें भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेनें हैं, जिन्होंने यात्रियों के अनुभव को बेहतर किया है। इन्हें भारत में ही बनाया गया है और इनकी सफलता के बाद लोग हाई स्पीड वंदे स्लीपर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बॉडी हाई ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है। इसके क्रैश बफर्स और कपलर्स में क्रैश वर्दी एलिमेंट्स लगाए गए हैं।
BEML ने डिजाइन की स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान रखा गया है। इसके सभी मैटेरियल और कंपोनेंट EN45545 HL3 के अनुसार फायर स्टैंडर्ड रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं। वंदे भारत स्लीपर को BEML में ही डिजाइन किया गया है। इसकी बनावट, इंटीरियर, स्लीपर बर्थ और एक्सटीरियर में फंक्शनैलिटी का विशेष ध्यान रखा गया है।200 किमी की स्पीड
ट्रेन के आगे उसकी नोज से लेकर अंदरी पैनल, सीटें, बर्थ, अंदर की लाइटें, कपलर और गैंगवेज को बहुत ही करीने से बनाया गया है, ताकि यह स्लीपर ट्रेनसेट के सभी स्टैंडर्ड पर खरा उतरे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 200 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकती है। यह यात्रियों को लंबी दूरी का एक प्रीमियम विकल्प देगी और इसका सीधा मुकाबला मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से होगा।वंदे स्लीपर में हॉट वाटर शावर की व्यवस्था
मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस को आधार बनाकर तैयार की गई वंदे भारत स्लीपर बर्थ पर रातभर का आरामदायक सफर कराएंगी। ट्रेन में GFRP पैनल के साथ उच्च कोटि का इंटीरियर होगा। इसमें अपने आप बंद होने वाले स्लाइडिंग दरवाजे, 1st AC कार में हॉट वाटर शावर्स, एर्गोनॉमिक टॉयलेट सिस्टम, दिव्यांगों के लिए स्पेशल बर्थ और टॉयलेट भी इस ट्रेन में उपलब्ध होंगे।ऐसी होगी पूरी ट्रेन
अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत स्लीपर में 1 कोच AC फर्स्ट क्लास का होगा। इसके अलावा 4 एसी 2 टीयर, 11 एसी थ्री टीयर कंपार्टमेंट होंगे। इस तरह से वंदे स्लीपर में कुल 16 कोच होंगे। अभी इसमें जनरल बोगी लगाने की व्यवस्था नहीं रखी गई है। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
दिल्ली में बारिश से सितंबर में ही ठंड का अहसास, आज भी झमाझम बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट जारी
Ghaziabad: जूस में पेशाब मिलाकर कस्टमर्स को पिलाया, कैसे सामने आई घिनौनी करतूत
Indore News: इंदौर में भीड़भाड़ वाले इलाके में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, नगर विकास विभाग ने जारी किया आदेश
झारखंड की 45 लाख महिलाओं को मिली बड़ी सौगात, मईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर
आज का मौसम, 13 Sept 2024 IMD Forecast Today Weather Updates In Hindi: दिल्ली एनसीआर का बदला मौसम, दिनभर होती रही बूंदाबांदी बारिश; पढ़े ताजा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited