Aug 30, 2024
इस छोटे से जंगली फल से मिला अल्मोड़ा को उसका नाम, जानिए
Digpal Singhअल्मोड़ा को कुमाऊं की सांस्कृतिक राजधानी भी माना जाता है।
अल्मोड़ा को चंद वंश के राजा भीष्म चंद ने बसाया था और शुरू में इसका नाम आलमनगर रखा था
पहले अल्मोड़ा को राजापुर नाम से जाना जाता था और आज भी यहां राजपुर नाम से एक जगह है।
धारचूला की कहानीअल्मोड़ा के नाम के सबसे करीब पहाड़ों में उगने वाली एक झाड़ी है, जिसे किल्मोड़ा कहते हैं।
अल्मोड़ा को स्थानीय लोग अल्मोड़ कहते हैं और किल्मोड़ा को किल्मोड़ कहा जाता है।
किल्मोड़ा को दारूहल्दी नाम से भी जाना जाता है, जो लीवर की बीमारियों में बहुत ही उपयोगी है।
किल्मोड़ा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ ही पाचन तंत्र से जुड़े गुण भी होते हैं।
Thanks For Reading!
Next: पृथ्वी का सेंटर है UP का यह शहर, देखते ही चौंधिया जाएंगी आंखें
Find out More