Himachal Cloudburst: हिमाचल में बादल फटने से अब तक 50 लोगों की मौत, बुधवार तक होगी मूसलाधार बारिश

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस दौरान बड़े पैमाने पर जानमाल को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि राज्य में आई आपदा से 50 लोगों की मौत की आशंका है। इसी बीच, मौसम विभाग ने बुधवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

rain flood

सांकेतिक फोटो।

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।

राज्य में सात अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

मंत्री ने कहा कि आधिकारिक पुष्टि और खोज एवं बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही आधिकारिक संख्या घोषित की जा सकती है। इस समय सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शवों को निकालना और राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल करना है। वहीं, मौसम विभाग ने सात अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

बाढ़ प्रभावितों के लिए घोषणा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य में पिछले दिनों बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शिमला के समेत अन्य जगहों पर दो अगस्त को बादल फटने से छह छात्र बह गये थे। स्कूल का भवन भी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था।

बादल फटने से कई लोग लापता

इससे पहले शिमला के ही रामपुर में एक अगस्त की सुबह बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हो गये थे। उसी दिन कुल्लू में बादल फटने के बाद सात लोग लापता हो गये थे। घरों को भी नुकसान पहुंचा था। मंडी के राजवन गांव में 31 जुलाई की रात बादल फटने से एक की मौत हो गई थी, जबकि कई लापता हो गये थे।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited