नमो भारत ऐप में एड हुआ एक आकर्षक फीचर, एंड टू एंड ट्रिप प्लानिंग के साथ मिलेगी सिंगल पेमेंट विंडो की सुविधा
नमो भारत में यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में एक नया जर्नी फीचर एड किया गया है। इस फीचर से यात्री अपनी एंड टू एंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। साथ ही नमो भारत और मेट्रो की टिकट का एक पेमेंट विंडो से भुगतान भी कर सकते है। इसके साथ ही उन्हें एक बेहतर रूट की और जानकारी भी मिलेगी, जिसे जर्नी प्लान करने में आसानी होगी। आइए आपको इसके बारे में बताएं -

नमो भारत ऐप में एड हुआ एक आकर्षक फीचर
नमो भारत में यात्रा करने वाले लोगों के लिए यात्रा और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी बीच एनसीआरटीसी ने यात्रियों के लिए नमो भारत ऐप पर एक खास और आकर्षक फीचर निकाला है, जिसका नाम 'जर्नी प्लानर' है। इस फीचर के साथ आप अपनी यात्रा पहले से प्लान कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप न केवल नमो भारत की बल्कि मेट्रो नेटवर्क में अपनी यात्रा तक की पूरी योजना बना सकते हैं। सबसे आसान एवं सुविधाजनक यात्रा मार्ग के विकल्प चुन सकते हैं और एक ही जगह सहज भुगतान के साथ बुकिंग पूरी कर सकते हैं। यह यात्रियों के लिए एकीकृत एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -
नमो भारत ऐप पर एड हुआ जर्नी फीचर
नमो भारत के जर्नी फीचर के साथ, यात्री नमो भारत ऐप पर अपनी एंड टू एंड यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं। जर्नी फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए स्मार्ट रूट का सुझाव देता है। साथ ही आप इस फीचर में सबसे तेज और सबसे कुशल रूट की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अनुमानित यात्रा समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं। इसमें नमो भारत, मेट्रो एवं फर्स्ट एंड लास्ट माइल की यात्राएं को भी शामिल किया गया है।
नमो भारत के साथ .बुक कर पाएंगे मेट्रो टिकट
जर्नी फीचर के साथ एक और चीज जो इस फीचर को खास बनाती है, वो है एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और मेट्रो दोनों के टिकट एक साथ बुक करने की सुविधा। इससे यात्रियों को दो अलग- अलग ऐप पर जाकर दोनों माध्यमों के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे नमो भारत ऐप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर, यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा एकल और सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं जर्नी प्लान
शुरू किए गए नए फीचर का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को नमो भारत ऐप के जर्नी प्लानर सेक्शन में जाना है और अपने आरंभ स्टेशन और गंतव्य स्टेशन का चुनाव करना है। इसके बाद नमो भारत और मेट्रो कनेक्शन के साथ एकीकृत मार्ग दिखाने लगेगा। इसे बेहतर और स्पष्ट तौर पर समझने के लिए यात्री इंटरैक्टिव मैप भी देख सकते हैं। यात्री दिखाए गए विकल्पों में से अपनी सुविधा और पसंद का मार्ग चुनकर अपनी यात्रा की पुष्टि करेंगे। जिसके बाद आपको यात्रा की टिकट बुक करने के लिए भुगतान विंडो पर जाना होगा। भुगतान की प्रक्रिया पूरी करते ही यह क्यूआर-आधारित ई-टिकट जनरेट कर देगा।
उदाहरण के लिए, यदि आपको गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर 16 की यात्रा करनी है, तो आरंभ स्टेशन में गाजियाबाद आएगा और गंतव्य स्टेशन के तौर पर नोएडा सेक्टर 16 आएगा। बता दें कि गाजियाबाद से न्यू अशोक नगर तक आप नमो भारत में यात्रा करेंगे और उसके बाद न्यू अशोक नगर पर इंटरचेंज करके मेट्रो ब्लू लाइन लेकर नोएडा सेक्टर 18 यानी अपने गंतव्य पर पहुचेंगे। आरंभ और गंतव्य का चुनाव करते ही आप पेमेंट विंडो पर आ जाएंगे। जहां भुगतान करते ही यह नमो भारत और मेट्रो के लिए दो अलग-अलग क्यूआर आधारित डिजिटल टिकट जनरेट कर देगा। अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचकर लास्ट-माइल की यात्रा के लिए यात्री नमो भारत ऐप में रैपिडो जैसे विकल्प चुनकर अपने लिए ऑटो या कैब भी बुक कर सकते हैं।
इस फीचर में ट्रेन शेड्यूल और रियल-टाइम अपडेट भी मिलते हैं
इस फीचर से रूट के चुनाव से लेकर, टिकट के भुगतान और ट्रेन के शेड्यूल और आगमन का रियल-टाइम अपडेट प्राप्त करने तक, यात्री तनाव मुक्त यात्रा कर सकते हैं। यह अलग-अलग बुकिंग की जरूरत को समाप्त करता है, प्रतीक्षा समय कम करता है और स्मार्ट रूट सुझावों के साथ यात्रियों के लिए बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करता है।
लाइव ट्रेन ट्रैकिंग का लाभ
यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नमो भारत ऐप पर ऐसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और लाइव पार्किंग स्टेटस जैसे फीचर शामिल हैं। बता दें कि लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर ट्रेन की वर्तमान स्थिति और आगमन समय की सटीक और अप-टू-मिनट अपडेट प्रदान करता है। यह फीचर 30 मिनट की समय अवधि के भीतर ट्रेन की स्थिति, दूरी, अगले स्टेशन और अनुमानित आगमन समय की जानकारी प्रदान करता है।
इससे यात्रियों की यात्रा और बेहतर होती है। वहीं, लाइव पार्किंग स्टेटस फीचर पहली बार यात्रियों को वास्तविक समय में नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी प्रदान करता है। इसके माध्यम से यात्री रियल टाइम में यह देख सकते हैं कि पार्किंग में वाहनों के लिए स्थान उपलब्ध है या नहीं और उसके अनुसार यह निर्णय ले सकते हैं कि वाहन को कहां पार्क करना है। इसके साथ टिकट बुकिंग, स्टेशन नेविगेशन और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के विकल्प जैसे फीडर बस सेवा, बाइक, ऑटो और कैब आदि भी ऐप पर मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Weather Today: दिल्ली से गुरुग्राम तक आज झूमकर बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया अलर्ट

आज का मौसम, 23 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में बरसात की दस्तक; मानसून से मौसम ने बदली करवट, इन जगहों पर गरज-चमक और बारिश का अलर्ट

UP ka Mausam 23-June-2025: पूर्वांचल में बारिश का अलर्ट, तो पश्चिमी यूपी में जानें कब बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया अलर्ट

नोएडा: खराब प्रदर्शन पर गिरी गाज, 6 चौकी प्रभारी निलंबित

Ranchi Rain: रांची में बारिश से सड़कें बनी तालाब, जलभराव ने खोली नगर निगम की पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited