Ghaziabad: गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाला गैंग एक्सपोज, अश्लील वीडियो बनाकर वसूलते थे पैसे, 4 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 21 जनवरी को एक युवक को ब्लैकमेल करके उससे 1.40 लाखों रुपये वसूल किए थे। ये लोग अपनी जगह बदल-बदलकर ब्लैकमेलिंग किया करते थे।

Crime

फाइल फोटो

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। जिसके चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और साढ़े नौ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। ये आरोपी गे डेटिंग एप पर लोगों से दोस्ती कर उन्हें फ्लैट पर बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वैसे वसूलते थे। इन आरोपियों ने 21 जनवरी को एक युवक से 1.40 रुपये ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले थे।

पीड़ित ने 21 जनवरी को दर्ज कराया केस

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लोहिया नगर के निवासी एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें युवक ने बताया कि उसने ग्राइंडर डेटिंग ऐप को इस्टॉल किया था। जिसके जरिए गौरव, आयुष, अजय और दीपांशू उसके संपर्क में आए। इन लोगों ने 21 जनवरी को युवक को एनडीआरएफ के पीछे अक्षय एनक्लेव स्थित एक फ्लैट पर बुलाया।

वीडियो बनाने का विरोध करने पर की मारपीट

जब युवक फ्लैट पर गया, तो वहां उसे गौरव मिला। जिसने ताला खोलकर उसे फ्लैट के अंदर बुलाया। जिसके बाद गौरव ने उसे सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए कपड़े उतारने को कहा। उन दोनों के कपड़े उतारते ही चार लड़के भी फ्लैट के अंदर आ गए और उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। जब युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

एसीपी ने बताया कि आरोपी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें गैंग का सरगना रिंकू भी शामिल है, जिसे पहले भी इस आरोप में जेल जा भेजा जा चुका है। रिंकू उत्तरी दिलल्ली के रेलवे रोड संबोली एक्सटेंशन के पास का रहने वाला है। इसके अलावा हापुड़ के शाहपुर भगौदा गांव का निवासी अजय और मेरठ के उकसिया गांव का निवासी शुभम उर्फ सम्राट भी गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें.. 5 फरवरी तक प्रयागराज के स्टेशनों पर वन वे व्यवस्था लागू, जानें कहां से होगी एंट्री-एग्जिट

जगह बदलकर करते थे ब्लैकमेलिंग

पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें इन्होंने बताया कि वे ग्राइंडर ऐप लोगों से दोस्ती करते थे। जिसके बाद उन्हें अश्लील कृत्य के नाम पर फ्लैट में बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे। जिसे वायरल करने की धमकी देकर ये लोग पीड़ितों से रकम वसूलत थे। पुलिस ने बताया कि ये गैंग जगह बदल-बदलकर लोगों को ब्लैकमेल किया करते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited