फरीदाबाद की इस महिला का गार्डनिंग का शौक बन गया जुनून, घर देखकर दंग रह जाते हैं लोग
फरीदाबाद की 53 वर्षीय डॉ करुणा पाल गुप्ता हर दिन दो से ढाई घंटे गार्डनिंग का काम करती हैं। ऐसा वह कई साल से करती आ रहीं हैं। इन्होंने बताया कि इनका घर 550 गज का है। इसमें उन्होंने चार गार्डन बना रखे हैं, जिसमें से एक गार्डन, घर के सामने की ओर है। घर में एक तरफ ग्रीन हाउस बनाया है। पीदे बैकयार्ड में दो गार्डन जंगल थी बने हैं।
faridabad
Faridabad News: कई बार कुछ चीजों के प्रति लगाव बाद में शौक बन जाता है। या यूं कहें की जिंदगी का वह अहम हिस्सा हो जाता है। ऐसा ही फरीदाबाद की 53 वर्षीय डॉ. करुणा पाल गुप्ता के साथ हुआ है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी की पढ़ाई की हैं। 25 साल पहले अपने परिवार के साथ जब नए घर में शिफ्ट हुई थी, तब वहां बहुत पौधे नहीं लगे थे। न ही पौधे लगाने के लिए जगह थी। तब करुणा ने मनी प्लांट और एरिका पाप जैसे पौधे लगाकर गार्डनिंग शुरू की थी।
इनका कहना है कि वह गार्डनिंग को कभी भी शौक की तरह नहीं की। जबकि बॉटनी और माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई थी पर गार्डनिंग का बहुत अनुभव नहीं था। समय के साथ वही गार्डनिंग उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इतना ही नहीं अब करुणा खुद के अलावा दूसरे के लिए भी गार्डन सजाती हैं।
पति को काफी पसंद है हरियाली
करुणा पाल ने बताया कि उनके पति राजीव पाल गुप्ता को हरियाली काफी पसंद है। दोनों ने मिलकर गार्डनिंग की शुरुआत की थी। हालांकि राजीव अपने काम की वजह से गार्डनिंग में अधिक समय नहीं दे पाते थे। वहीं, करुणा हर दिन दो से ढाई घंटे गार्डनिंग का काम करती थीं। ऐसा वह कई साल से करती आ रहीं हैं। इन्होंने बताया कि इनका घर 550 गज का है। इसमें उन्होंने चार गार्डन बना रखे हैं, जिसमें से एक गार्डन, घर के सामने की ओर है। घर में एक तरफ ग्रीन हाउस बनाया है। पीदे बैकयार्ड में दो गार्डन जंगल थी बने हैं।
मौसम के अनुसार प्लानिंग से लगाती हैं पौधे
करुणा ने कहा कि वह मौसम के मुताबिक प्लानिंग से अलग-अलग पौधे लगाती हैं। कुछ ऐसे पौधे हैं, जो साल भर फूल देते हैं। अभी उनके गार्डन में 50 से ज्यादा तरह के फूल के पौधे हैं। मनी प्लांट के भी कई प्रजाति के पौधे हैं। इन सब कारणों से उन्हें हर साल बेस्ट गार्डन का अवार्ड मिलता है। इन्होंने 2015 से हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) के फ्लावर शो और गार्डनिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की शुरुआत की है। प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर वह विशेष तैयारी करती हैं। इसके अतिरिक्त इनके गार्डन को हर साल फरीदाबाद के बेस्ट गार्डन का अवॉर्ड मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited